व्यापारियों ने लिया संकल्प लॉक डाउन तक चलेगी जरूरत की रसोई

कानपुर, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल द्वारा संचालित जरूरत की रसोई में 27 में दिन व्यापारी भाइयों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने मिलकर रसोई के अंदर 500 लंच पैकेट ओं की पैकिंग की तथा अन्य  पदाधिकारियों ने अपने-अपने वाहनों पर लंच पैकेट लादकर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया तथा जरूरतमंदों को लंच पैकेट दिए एवं पानी आदि की व्यवस्था कराई तथा लंच पैकेट कल्याणपुर इंदिरा नगर स्थित बीएसएनएल के ऑफिस के बाहर लेबरों को आसान मैया मंदिर के बाहर भिखारियों को तथा वहां आसपास के हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को नया शिवली रोड स्थित निजी अस्पतालों के मरीजों एवं उनके तीमारदारों को बारहसिरोही स्थित घोड़े वाली गली नरामऊ मस्जिद के पास मना लो दर मकसूदाबाद के इंटरनल इलाकों टिकरा आवास विकास केसा के पीछे पनकी रोड पुलिस चौकी के पीछे आदि जगहों पर लंच पैकेट बैठकर जरूरतमंदों की सहायता की गई तथा जरूरत की रसोई के बाहर क्षेत्र के अगल-बगल के 200 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए भोजन वितरण में प्रमुख रूप से राजू द्विवेदी पवन मिश्रा रमन द्विवेदी सौरभ मिश्रा गोलू द्विवेदी प्रमोद पांडे आदि लोग मौजूद रहे।h