कानपुर नगर। कोविड-19 आपदा से लड़ने के लिए विभिन्न संगठनों,व्यापारी एसोसिएशन का सहयोग लगातार मिल रहा है। जिसके क्रम में कानपुर मार्बल एसोसिएशन किदवई नगर द्वारा कोविड-19 आपदा से लड़ने के लिए एक लाख रुपये यूपी कोविड-19 फण्ड में तथा एक लाख रुपये सद्भावना समिति कलेक्ट्रेट के नाम से आरटीजीएस कर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रम्हा देव राम तिवारी महोदय को पत्र दिया।।
व्यापारी एसोसिएशन ने एक लाख की सहायता प्रदान की