कानपुर, विकलांग एसोसिएशन ने दिव्यांगजनो को काशीराम कलोनी कपली में राशन का वितरण एसोसिएशन के संरक्षक समाज सेवी मेवालाल जी के सहयोग से किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की प्रथम चरण मे आज काशीराम कालोनी कपली व बर्रा मे एक सौ अन्ठानवे दिव्यांगजनो को राशन का वितरण किया जा चुका है । प्रति दिव्यांगजन को पांच किलो आटा,दो किलो चावल,सब्जी,तेल, मसाला व अन्य जरूरत की सामग्री एसोसिएशन द्वारा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि समय समय पर राशन वितरण कार्यक्रम दिव्यांगजनो के लिए सुविधा अनुसार एसोसिएशन द्वारा चलाया जाता रहेगा |
आज के राशन वितरण कार्यक्रम में एसोसिएशन के संरक्षक मेवालाल,अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, राम अवतार कुरील, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार,अरविन्द सिंह, जौहर अली,मनोज भटनागर,वीरेन्द्र सावरिया,शिव शंकर रनकोनी,राजेश भारती,श्याम आदि शामिल थे।