उर्सला अस्पताल में फेंके गये पीपीई किट व मास्क






कानपुर । देश करोंना महामारी के संक्रमण को समाप्त करनें की जुगत में जुटा हुआ है वहीं कानपुर उर्सला अस्पताल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां परिसर पर इस्तेमाल किये हुऐ पीपीई किट औऱ मास्क व इलाज के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली अन्य वस्तुओं को खुले में ही फेंका जा रहा है। इस लापरवाही के चलते करोंना के अलावा अन्य संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है जिसे अस्पताल प्रशासन नजरंदाज कर रहा है। जहां कानपुर नगर निगम शहर के कूड़ाघरों में सफाई कर रंगोली बनाकर सजाने के प्रयास कर रहा है वहीं उर्सला अस्पताल के पढ़ें लिखे कर्मचारी कूड़ा फैलाकर संक्रमण को न्योता दे रहें है जो अत्यंत घातक साबित हों सकता है।s