उप्र : छह जमातियों ने कानपुर में कोरोना को दी मात, विदाई में बजी तालियां

  • जनपद में 45 केसों में अभी भी 37 केस एक्टिव, एक मरीज की हो चुकी है मौत




कानपुर । देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने से सरकारों व प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। ऐसे में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बढ़ी राहत देने वाली खबर रविवार को सामने आई है। 

यहां सुबह 14 नए मरीजों के मिलने के बाद सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि छह दिल्ली मरकज के तब्लीगी जमातियों के कोरोना की जंग जीत ली है। इनकी लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इनमें दो विदेशी हैं। हैलट के कोविड—19 के आईसोलेशन वार्ड से निकलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करते हुए विदाई दी।

जनपद में शनिवार देर रात से सुबह 10 बजे तक 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिला, स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सभी विभागों ने समन्वय के साथ इसे लेकर प्रभावी कदम उठाने शुरु कर दिए। इस बीच हैलट के कोविड—19 अस्पताल से एक अच्छी खरब आई। 

यहां बीते दिनों जनपद में अलग—अलग जहगों से पकड़े गए दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मरकज में शामिल छह विदेशी तब्लीगी जमातियों की लगातार दूसरी निगेटिव रिपोर्ट आने पर आईसोलेशन से क्वॉरेंटाइन में भेजा गया। इनमें दो अफगानिस्तान के रहने वाले जमाती भी शामिल हैं। रिपोर्ट आने पर इन्हें डिस्चार्ज करने पर मेडिकल स्टॉफ की पुष्टि पर सहमति बनी।

चिंता के बीच आई राहत की खबर
जनपद में कुछ ही घंटों में गल्ला कारोबारी के साथ 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से प्रशासन व स्वस्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच छह तब्लीगी जमातियों के ठीक होने की खबर ने राहत पहुंचाई। इन सभी की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर रविवार को विदाई दी गई। हैलट के कोविड—19 वार्ड से इन सभी लोगों को एंबुलेंस में बैठाकर गंतव्यों तक पहुंचाया गया। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी थी और उन सभी ने मेडिकल स्टॉफ व इलाज के दौरान मिली सुविधाओं को बेहतर बताया।

मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर दी विदाई
तब्लीगी जमात से जुड़े छह लोगों के स्वस्थ होने पर जब इन्हें डिस्चार्ज किया गया, तो यहां पर चिकित्सा सेवा में जुड़े डॉक्टरों से लेकर मेडिकल कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उनको विदाई दी। ठीक होने की खुशी व मेडिकल स्टॉफ का इलाज में मिले सहयोग को देखते हुए इन सभी तब्लीगी जमाती सदस्यों ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन धन्यवाद दिया।

सभी की होगी निगरानी, घर में रहेंगे क्वारंटाइन
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) की प्रिंसिपल डॉ. आरती लाल चंदानी ने बताया कि छह लोगों की दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज इन्हें डिस्चार्ज किया गया है। इस दौरान पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया है। हैलट से इन लोगों एंबुलेंस में बैठाकर इनके गंतव्यों तक छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि जिन छह लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, वह स्वछंद घूमेंगे। बल्कि 14 दिनों तक सभी होम क्वारंटाइन पर रहेंगे। इस दौरान उन पर प्रशासन की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह से नजर रखेंगी।

बताते चलें कि, इससे पूर्व कानपुर के एनआरई सिटी में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना की जंग को जीता है। वह भी कुछ समय पूर्व विदेश से लौटे थे और उन्हें इस महामारी ने चपेट में ले लिया था।

कानपुर में मिले अब कोरोना केस में 37 एक्टिव
जनपद में रविवार तक घातक कोरोना वायरस की चपेट में 45 लोग आ चुके हैं।
इनमें से छह तब्लीगी जमाती व बुजुर्ग समेत सात लोगों ने इसे मात दी है।
जिले में कोरोना से एक मौत व्यक्ति की मौत भी हुई है।
अभी भी कानपुर में 37 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव हैं।