उन्नाव में दावतुल हक़ उमर सोसायटी ने बांटी राहत सामग्री 




उन्नाव ।   दावतुल हक उमर सोसाइटी  की जानिब से गरीब परिवारों को राशन वितरण किया गया। शहर के मोहल्ला तालिब सराय निकट औलिया शहीद बाबा की मजार के पास गोरखपुर व कानपुर के लोग मेले में झूला लगाने के लिए आए थे मेला खत्म होने के बाद लाक डाउन लग जाने की वजह से वह लोग यहां फस गए जिसकी वजह से उनके पास खाने का सामान खत्म हो गया था। जैसे ही सोसाइटी को आज पता चला तो सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद की टीम ने पहुंचकर देखा की बात सही है इसलिए सूखा राशन आटा दाल चावल तेल नमक शक्कर आलू पियाज एवं अन्य सामग्री 40 लोगों को उपलब्ध कराई गई जिससे उनके चेहरे खिल उठे।

अध्यक्ष मोहम्मद अहमद के मुताबिक़ सोसाइटी का यही मकसद है कि इस लाक डाउन में कोई भूखा ना रहे सोसाइटी की टीम पूरे शहर में घूम घूम कर जरूरतमंदों को सूखा राशन उपलब्ध कराती रहेगी ।

सूखा राहत सामग्री बांटने वालों में मुख्य रूप से मोहम्मद जाबिर, दिलशाद अहमद ,नफीस अहमद, मोहम्मद आसिफ ,शोएब अहमद, मून भाई ,इमरान सानू, जहीर अब्बास ,अनीस अहमद आदि थे ।