उन्नाव जनपद में संविधान निर्माता की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित 

  • आज के माहौल में लोगों को आवश्यक वस्तुएं मिल जाएँ और लोग भूखे न रहें यही बाबा साहब को  सच्ची श्रद्धांजलि  - रवीन्द्र कुमार 


 


उन्नाव । ज़िला मजिस्ट्रेट  रवीन्द्र कुमार ने  पन्ना लाल हाॅल में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती पर श्रृद्वा सुमन अर्पित किए।

 बाबा साहब के द्वारा समाज के प्रति किए गये योगदान की चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अथक परिश्रम और मेहनत से बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन निचले पायेदान पर रह रहे लोगों के लिये लड़ाई लड़ी और भारतीय संविधान में स्थान दिलाया। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा विश्व एक ऐसी आपदा से जूझ रहा है, जिसमें हमारे अधिकारियों का दायित्व बढ़ जाता है। इस समय कोई भी कार्य तत्काल करने की आवश्यकता है। खाना, खाद्य  सामग्री आदि आवश्यकताओं वाली चीजें समय से जरूरतमंदों को मिल जाये, कोई भी व्यक्ति इस दौरान भूखा न रहे, यही बाबा साहब के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने भी विकास भवन में बाबा सहाब डा0 भीम राव आम्बेडकर को श्रृद्वा सुमन अर्पित किए। 

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय, समस्त तहसील व ब्लाॅकों में भी बाबा साहब को श्रृद्वा सुमन अर्पित कर याद किया गया।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट मे अपर जिलाधिकारी  राकेश सिंह,  राकेश गुप्ता, सहायक प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम  अरूण कुमार राय, नगर मजिस्ट्रेट  चन्दन पटेल ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुये अपने वक्तव दिये।

 इस अवसर पर उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।