- घरों से न निकलने की ताकीद, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश
- लाकडाउन का पालन न करने पर कार्यवाही
- जनपद की सभी सीमाओं को सील करने के निर्देश
उन्नाव । ज़िला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने आज शहर का जायज़ा लेते हुए अपील जारी करते हुए कहा कि घर पर रहें सुरक्षित रहें। घर से निकलते समय चेहरे पर कवर (मास्क) अवश्य पहने अन्यथा एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं उत्तर प्रदेश एपिडेमिक डिजीज( कोविड-19) नियमावली 2020 का उल्लंघन मानते हुए संगत प्राविधानों के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचना है तो सोशल डिस्टेंसी का कड़ाई से पालन करना होगा। जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने शहर के विभिन्न इलाकों का मुआयना किया तथा लोगों को प्रॉपर सोशल डिस्टेंसी के पालन करने का सुझाव दिया।
डी एम और एस पी के जरिए बड़ा चौराहा पर आम जनमानस को मास्क लगाने और अनावश्यक सड़क पर ना घूमने की हिदायत देते हुए लोगों को मास्क भी वितरित किए । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक दूसरे के मिलने से फैलता है, अतः दूरियां बना कर रहें।
उन्होंने मगरवारा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन कोटों को चेक किया तथा राशन वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें व मास्क जरूर लगाएं।उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए सभी को राशन उचित मात्रा में अवश्य मिलना चाहिए। दुकानदारों को ताकीद करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसी का पालन अवश्य किया जाए। उन्होंने सिंगरोसी में भी राशन कोटों का निरीक्षण किया और लोगों को दूरियां बनाए रखने के निर्देश दिए, दुकान पर नोडल अधिकारी के उपस्थित न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। नोडल अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा एवं कोटेदार को कड़े निर्देश देते हुए लोगों को दूर दूर खड़ा करने के लिए निर्देशित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाएगा तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एक मंदिर के पास होम डिलीवरी लिखा हुआ लोडर को रोककर उसकी स्थिति का जायजा लिया गाड़ी के ड्राइवर से जाने का कारण पूछ कर उसके पास गाड़ी पास है या नहीं इसकी जानकारी भी ली।
शहरी जायज़ा लेने के दौरान उन्नाव डी एम ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से निकलते समय बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है या फिर किसी साफ कपड़े से स्वयं ही तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है।
उनके साथ पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर,उप जिलाधिकारी सदर व अन्य अफसरान मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिलाधिकारी ने बैठक में जनपद उन्नाव की समस्त सीमाये सील करने के निर्देश दिये हैं । गौरतलब है कि नोवेल कोरोना वायरस न महामारी से निपटने के लिये जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, विशेष तौर पर होम डिलीवरी, आदि के बारे में नियमित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में बनाई गयी विभिन्न 11 समितियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी को सहायक श्रामायुक्त ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान पंजीेकृत निर्माण श्रमिको को 01 करोड 18 लाख 51 हजार रूपये का भुगतान किया गया ।