थर्मल स्क्रीनिंग के साथ बाहरी व्यक्तियों की जुटाई गयी जानकारी






कानपुर । जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार बढ़ रहे हैं और प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों की जांच करायी जाये। इसी के चलते शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी और पीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग की। इसके साथ ही यह भी जानकारी जुटाई कि गांवों में कोई बाहरी व्यक्ति तो नहीं आया। वहीं लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक किया।

जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने  कोविड-19 कोरोना वायरस संदिग्धों की जांच करने के लिए समस्त सीएचसी, पीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों को  थर्मल  स्कैनिंग  करने के निर्देश दिए है। जिनके द्वारा घर-घर जाकर  संदिग्धों व अन्य लोगों की थर्मल स्कैनिंग जांच की जा रही है। इसी क्रम में रमईपुर स्वास्थ विभाग की टीम ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की जानकारी एकत्र की कि लॉकडाउन के पहले वह लोग कहां थे और इस दौरान कहीं बाहर तो नहीं गये। वहीं यह भी जानकारी जुटाई गयी गई कि उनके गांव में कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है, किसी व्यक्ति को खासी, जुखाम, बुखार जैसी कोई समस्या तो नहीं है। उन्हें बताया गया कि यदि कोई समस्या हो तो तत्काल बताएं या कंट्रोल रूम नंबर 18001805159 पर सूचना करें। इसके साथ ही कोरोना को लेकर जागरुक भी किया गया। टीम ने बताया कि अपने घर व गांव में सफाई रखें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क लगाएं व कपड़े की थ्री लेयर का मास्क बनाकर भी लगा सकते है। इसी तरह सीएचसी टीम ने ककवन ब्लाक में घर-घर जाकर एक-एक बच्चे, युवाओं तथा बुजुर्गो की स्क्रीनिंग करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की जानकारी दी। इसके साथ ही सभी को अपने घरों के आसपास व गांव में सफाई रखने के लिए जागरूक भी किया गया। इस टीम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लगभग एक हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है।n