तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने चमनगंज में कालपी शरीफ के मीर मोहम्मद तिर्मिज़ी का उर्स मनाया




कानपुर:27 शाबानुल मुअज्जम को कालपी शरीफ में उर्स सरकार ए कालपी हज़रत सय्यद मीर मोहम्मद र्तिमिजी (बड़े सरकार) और उनके शहजादे हज़रत सय्यद मीर अहमद र्तिमिजी (छोटे सरकार) का (कुल शरीफ) के मौके पर तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम चमनगंज मे आज दोपहर बाद नमाज़े जोहर उनका उर्स मनाया गया तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफरी,हाफिज़ मोहम्मद इरफान,हाफिज़ सकलैन ने कुरान पाक की तिलावत की और तन्ज़ीम के सेक्रेट्री का़री आदिल अज़हरी ने बुज़ुर्गाने दीन के वसीले से पूरी दुनिया और मुल्क हिन्दुस्तान की कोरोना वायरस से हिफाजत की दुआ की उर्स के बाद शीरनी तक़सीम हुई कन्वीनर ज़मीर खान ने आए हुए लोगो का शुक्रिया अदा किया!