-------------
कानपुर:मोहसिने इन्सानियत रहमतुल्लिलआलमीन हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहु अलैहे वसल्लम की 20 अप्रैल को तारीखे विलादत पर तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम चमनगंज मे यौमे दरूद पाक की महफिल हुई इस मौक़े पर तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने दुरूद पाक की फज़ीलत बयान करते हुए कहा कि दुरूद पाक का विर्द तमाम वज़ाईफ से अफ़ज़ल है क्यों कि यह वज़ीफा-ए-इलाहिया व मलाईका है दुरूद पाक दुनिया व आखिरत मे कामयाबी का ज़रिया है दुरूद पाक दुआओं की मक़बूलित का ज़रिया है दुरूद पाक तमाम परेशानियों का हल है दुरूद पाक बीमार दिलों का इलाज है दरूद पाक कसरत से पढ़ने वाला शख्स कभी परेशान नही हो सकता महफिल मे मौजूद सभी लोगो ने बारह बारह सौ बाद दुरूद पाक पढ़ा फिर फातिहा ख्वानी हुई और हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफरी ने कोरोना वायरस जैसी बीमारी से हिफाज़त की दुआ की दुआ के बाद शीरनी तक़सीम हुई इस मौक़े पर हाफिज़ मोहम्मद इरफान,हाफिज़ मोहम्मद फैसल,मोहम्मद आकिब,ज़मीर खान,मोहम्मद शारिक़ वारसी मौजूद थे!