तब्लीगी जमात के लोगों को छिपाने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा, कानपुर में यहां बनाई अलग जेल





कानपुर।। कानपुर के तब्लीगी जमात में शामिल होकर आए लोगों को छिपाने वालों के खिलाफ भी पुलिस अब सख्त कार्रवाई करेगी। देखने में आया है कि निजामुद्​दीन मरकज से लौटे लोगों के बारे में जानकारी देने से स्वजन कतरा रहे हैं,वहीं तब्लीगी जमातियों को अभी भी घरों में छिपाकर रखने की जानकारी मिल रही है। पुलिस ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और उन्हें गिरफ्तार करके अलग जगह बनाई जेल में भेजने की तैयारी की है।

निजामुद्दीन से लौटने के बाद शहर में तब्लीगी जमात के सदस्य तमाम स्थानों पर जाकर रुके थे। पुलिस ने आठ विदेशी जमातियों को पकड़ने के बाद जांच का दायरा बढ़ाया तो उनके मूवमेंट का पता लगा। आशंका है कि अभी तमाम जमाती ऐसे हैं, जो सामने आकर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं बता रहे हैं। उनके स्वजन भी यह राज छिपा रहे हैं। लिहाजा शासन ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर जमातियों की पहचान करने और उन्हें छिपाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

 

चौबेपुर में बनाई अस्थाई जेल

तब्लीगी जमात के भागे सदस्यों और उन्हें छिपाने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और जिला कारागार की बजाय अस्थाई जेल में रखा जाएगा। इसके लिए चौबेपुर के एक स्कूल को अस्थाई जेल बनाया गया है। यहां पर एेसे लोगों को रखा जाएगा, जिन्होंने पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बजाए तब्लीगी जमात के सदस्यों को शरण दी।

 

बस्ती से फरार हुए कानपुर निवासी नौ जमाती

बस्ती के छावनी थानाक्षेत्र की चौकड़ी मस्जिद से 31 मार्च को कानपुर के नौ जमाती फरार हो गए हैं। पुलिस ने इन जमातियों को 23 मार्च की रात में पकड़ा था और इन सभी को मस्जिद में ही क्वारंटाइन कर दिया था। जमातियों में कानपुर के तकबा मस्जिद निवासी मुजाहिद हुसैन, रियाज अहमद, जमुई बिहार निवासी मतीन, जार्जमऊ कानपुर निवासी सैफ अहमद, हफीजुल्लाह, दुर्गा विहार कानपुर के सगीर अहमद, तिवारीपुर के नईम अंसारी, चकेरी निवासी मज्जाद अंसारी शामिल थे। इन सभी के विरुद्ध छावनी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराकर बस्ती पुलिस ने कानपुर पुलिस को सूचना दी है। कानपुर पुलिस फरार जमातियों की पुलिस तलाश कर रही है।