सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व्यापारी : एसएसपी

- स्क्रीनिंग होने के बाद ही बाहरी लोगों को घुसने दिया जाय 


कानपुर । कोरोना वायरस वैश्विक महामारी है और इससे बचने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है। इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का सभी लोग जिम्मेदारी के साथ पालन करें। इसके साथ ही व्यापार के समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ख्याल रखें। यह बातें बुधवार को कानपुर की सबसे बड़ी फल व सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व डीआईजी अनंत देव ने लोगों से अपील करते हुए कहीं।
लॉकडाउन में जहां एक तरफ लोगों को घरों से कम से कम बाहर निकलने देना है तो वहीं उनकी भूख का भी ख्याल रखना है। इन्ही को लेकर जिला प्रशासन इन दिनों लगातार हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है और आलाधिकारी बैठकों के साथ खुद शहर का जायजा लेने निकल पड़ते हैं। बुधवार को जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंत देव कई जगहों का भ्रमण कर जायजा लिये। कानपुर की सबसे बड़ी फल व सब्जी पहुंचे अधिकारियों ने व्यापारियों से समस्याओं को लेकर वार्ता की और निरीक्षण भी किया। अधिकारियों ने पूछा कि यहां आम जनमानस तो नहीं आ रहा है, जिस पर बताया गया कि सिर्फ छोटे दुकानदार ही आ रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई भी आम जनमानस आये तो उसको किसी भी प्रकार के सामान की बिक्री न करें। जिससे लोगों की भीड़ कम लगेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इसीलिए सब्जी और फल के छोटे दुकानदारों को होम डिलीवरी के लिए निर्देशित कर दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि इस आपदा से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरुरी है और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही व्यापार किया जाना चाहिये। जिलाधिकारी और एसएसपी ने व्यापारियों से कहा कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो तत्काल कंट्रोल रुम या पर्सनल पर संपर्क कर सकते हैं।

बिना पास के न आये कोई वाहन
आलाधिकारियों का काफिला चकरपुर मंडी के बाद सचेंडी थानाक्षेत्र ही स्थित रायपुर वैरियर का निरीक्षण किये। एसएसपी ने कहा कि एक भी वाहन बिना पास के जनपद में प्रवेश नहीं होना चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग बाहरी जनपदों से किसी भी तरीके से आ रहे हैं तो उनको वैरियर पर ही रोका जाये। ऐसे लोगों की जब तक स्क्रीनिंग न हो तब तक शहर में प्रवेश न दिया जाये और किसी भी मजबूर व्यक्ति को परेशान भी न किया जाये। बताया कि जनपद के सभी वैरियरों में डाक्टरों की टीम लगायी गयी है। आलाधिकारियों ने जनपद में प्रवेश करने वाहनों को खुद भी चेक किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बाहरी लोगों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी हैं और उन्हे किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाये।

केमिस्ट की दुकानों का किया गया निरीक्षण
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का काफिला यहां से नौबस्ता थाना क्षेत्र पहुंचा जहां पर केमिस्ट की कुछ दुकानें खुली दिखी। अधिकारियों ने मॉस्क व सेनीटाइजर आदि आवश्यक सामग्रियों के दाम पूछे और यह भी देखा कि सभी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकान के बाहर गोला बनाया गया है या नहीं। अधिकारियों ने देखा कि यहां पर जो भी ग्राहक सामान खरीद रहा था वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था, जिस पर दुकानदारों से कहा गया कि इस आपदा में ऐसे ही जागरुकता की जरुरत है और दुकानदारों को धन्यवाद कहा गया। यहां से आलाधिकारी नौबस्ता थाना पहुंचे जहां पर थाना प्रभारी से क्षेत्र का हालचाल जाना और निदेश दिये कि सूचना मिलते ही लोगों की सहायता की जाये और कोई भी व्यक्ति भूखा तो रहना ही नहीं चाहिये।