शशांक शेखर ने एक हज़ार जरूरत मन्दों को मदद पहुचाने का संकल्प पूरा किया




 

 उन्नाव 20  अप्रैल । समाजसेवी तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, शशांक शेखर शुक्ला ने कांग्रेस के सिपाही मुहिम के तहत बांगरमऊ   के मोहल्ला नसीम गंज, कस्बा टोला, नौनिहाल गंज, नदियासा एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभा पखरापुर, नगहरी, दशहरी, भट्टनखेडा, केशवापुर, फतेहपुर हमजा तथा जोगीकोट में करीब दो सौ जरूरत मन्दो  को राशन वितरित कर एक हज़ार जरूरत मन्दो को मदद पहुचाने का संकल्प पूरा किया  ।

 श्री  शुक्ला ने बताया कि  यह अभियान 29 मार्च से निरंतर चल रहा है और आज एक हज़ार  परिवारों तक मदद पहुँचाने का उनका संकल्प पूरा हुआ । उन्होंने कहाकि यह  अभियान  3 मई तक जारी रहेगा । इस अभियान के तहत हर जरूरत मंद परिवार को पाँच किलो आंटा, दो  किलो दाल, पाँच किलो चावल, एक किलो नमक, पाँच किलो आलू, एक किलो प्याज, एक लीटर तेल, एक  बट्टी नहाने का साबुन, एक  बट्टी कपडे का साबुन, खाना बनाने के मसालों के पैकेट, चाय की पत्ती, पाउडर मिल्क इत्यादि सामान वितरित किया गया है । उन्होंने जानकारी दी कि 

यह अभियान प्रियंका गाँधी , प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू  व उन्नाव की  पूर्व संसद अन्नू टंडन  के आवाहन पर कांग्रेस के सिपाही नामक  मुहिम  के अंतर्गत चल रहा है । 

 इस अभियान  में बबलू यादव, रणवीर कुशवाहा, सुशिल मौर्या, श्याम तिवारी आदि मुख्य रूप से शामिल है ।