शहर में खुली दुकानें व सड़कों पर आये लोग, टूटता नजर आया लॉकडाउन


कानपुर । कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन घोषित है। इसी बीच शनिवार को समाचार पत्रों में एक खबर छपी कि लॉकडाउन में कुछ राहत दी गयी है और दुकानें, दफ्तर आदि खुलने का आदेश जारी हुआ। ऐसे में कानपुरवासियों को लगा कि यह आदेश कानपुर के लिए है, जबकि खबर में स्पष्ट था कि यह आदेश कोरोना रहित जनपदों के लिए है। इस खबर से ऐसा भ्रम हुआ कि दुकानदारों ने दुकानें खोल दी और लोग खरीददारी के लिए सड़कों पर निकल आये। यह देख प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया और जिलाधिकारी ने फौरन आडियो जारी कर स्पष्ट किया कि कानपुर में अभी तीन मई तक लॉकडाउन में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। वहीं पुलिस ने भी सख्ती दिखाई और लोगों को लाठी पटककर घरों के अंदर भेजा।

कानपुर नगर जनपद में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मरीज बढ़ रहे हैं और प्रशासन व पुलिस लॉकडाउन पर बराबर सख्ती कर रही है। इसी बीच शनिवार को जब बाजारों की दुकानें अचानक खुलने लगी और लोग खरीददारी के लिए सड़कों पर निकलने लगे तो पुलिस वाले भी हतप्रद हो गये। पुलिस कर्मियों ने जब भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया तो भीड़ यह कहने लगी कि अब लॉकडाउन में ढील कर दी गयी है और खबर भी समाचार पत्रों में छपी है। इस पर पुलिस कर्मी भी नहीं समझ पाये और आलाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद जिलाधिकारी ने फौरन आडियो जारी कर साफ किया कि जो खबर छपी है वह कानपुर नगर जनपद के लिए नहीं है और अभी तीन मई तक सभी को पूर्ण लॉकडाउन का पालन करना है। जिलाधिकारी ऐसा कोई आदेश कानपुर के लिए नहीं आया है कि लॉकडाउन में ढील दी जाये। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कानपुर में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, शहर में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी और कोई भी व्यक्ति घर के बाहर नहीं निकलेगा, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ जनपद हैं जहां पर अभी तक कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला है, वहां लॉकडाउन से थोड़ी राहत देने के लिए दुकानें, दफ्तर आदि खुलने का आदेश जारी हुआ है। इस आदेश के प्रसारित होने के बाद कानपुर में भी लोगों के बीच भ्रम उत्पन्न हो गया है, जिसे दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा जो भी दुकानें खुली थी उन सबकों बंद करा दिया है और लोगों से भी अपील की गयी कि भ्रम में लॉकडाउन को न तोड़े और तीन मई तक कानपुर में पूर्ण लाकॅडाउन जारी रहेगा।

इन जगहों पर खुली दुकानें
भ्रामक खबर से लोगों के साथ दुकानदार भी यह समझ बैठे कि अब लॉकडाउन से राहत मिलने वाली है। जिसके बाद कल्याणपुर, नयागंज और विजय नगर समेत कई जगहों पर लोग सड़कों पर निकल आए और कुछ दुकानें भी खुल गईं। इसकी जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। पुलिस ने आनन फानन सभी दुकानें बंद कराईं और सड़कों पर निकले लोगों को रोककर घरों को वापस कर दिया। वहीं कई जगहों पर व्यापारी भ्रम में रहें और एक दूसरे से जानकारी लेते रहें। हालांकि विजय नगर, शास्त्री नगर, दर्शन पुरवा, गुमटी, लालबंगला में भी दुकानें नहीं खुलीं। लोग केंद्र सरकार के आदेश से भ्रम की स्थिति में रहे लेकिन बाद में स्थिति साफ हो गयी। व्यापार मंडल के लोग फोन पर एक दूसरे से पूछते रहे।