शहर काजी नूरी ने रमजान को लेकर गाइडलाइन जारी की कहा देश हित में घरों पर करें नमाज अदा 



कानपुर।।  आज अकबर आजम हाल रजवी रोड पर शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खान नूरी के नेतृत्व में रमजान के को लेकर सभी मस्जिदों के इमाम व मुफ्ती उलेमाओं के साथ मीटिंग की गई जिसमें रमजान को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई सभी मुफ्ती व मस्जिद के इमाम ने शहर काजी नूरी से कहा कि रमजान के पाक महीने में हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है ऐसे में लोग हम सभी इमामआे से जनता बराबर सवाल कर रही है लेकिन  हम कोई सही ऑप्शन जनता को नहीं दे पा रहे हैं जिस पर शहर काजी से कहा गया कि आप ही हमें दिशा निर्देश दे सकते हैं उसी हिसाब से आगे काम किया जाएगा जिस पर शहर काजी नूरी ने कहा कि रमजान एक बहुत बड़ा त्यौहार है जिसमें हम उलेमा की जिम्मेदारी बेशक बढ़ जाती है लेकिन हमें यह भी ख्याल रखना चाहिए कि पूरी दुनिया के अंदर कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है हमारे देश की स्थिति भी अच्छी नहीं है ऐसे में हमने अपने मुल्क के लिए जिस तरह से इस्लाम के फर्ज कामों को लेकर रास्ता तैयार किया है इसी तरह हमारी जो नफली इबादत है उसके बारे में सोचना पड़ेगा हां इस बात का ख्याल रखा जाए की इबादत भी होती रहे और लॉक डाउन का पालन भी जारी रहे जिसके लिए हमने रमजान के सिलसिले में गाइडलाइन जारी की है जो इस प्रकार है नंबर 1 कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्पेंसिंग बनाए रखा जाए नंबर 2 जिस तरह से आम दिनों में मस्जिदों में अजान होती रही है उसी तरह से अजान होती रहेगी लोग अपने अपने घरों में नमाज अदा करें सिर्फ मस्जिद में रहने वाले लोग ही मस्जिद में नमाज अदा करेंगे नंबर 3 नमाजे तरावीह भीअपने अपने घरों में अदा की जाए नंबर 4 रोजा इफ्तार कि कोई पार्टी ना की जाए जो लोग रोजा इफ्तार कराना चाहते हो वह सूखा भोजन (बिना पका) अपने आसपास बसने वाले लोगों तक पहुंचा दें से आपकी नियत भी पूरी हो जाए और लोगों का भला हो नंबर 5 रमजान का महीना पाकी का महीना है इसमें खुद भी साफ-सफाई करें और अपने घरों को भी साफ करें सर्फ पाउडर को पानी में घोलकर घरों के फरस दीवारों को अच्छी तरह से धोएं नंबर 6 रमजान माह में पढ़ने वाली पांच सबे कदर की रात को भी अपने घरों में रहकर इबादत में गुजारे और अपने मुल्क हिंदुस्तान व इंसानियत को बचाने के लिए अल्लाह से दुआ करें कोरोना वायरस जैसी बीमारी से निजात मिलसके 7 शहरी में जगाने के लिए मिली-जुली आबादी वाले इलाकों में लोड स्पीकर की आवाज थोड़ी कम कर ली जाए लोग भी जाग सके और किसी को दिक्कत भी ना हो नंबर 8 शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर काजी ने शहर के कुछ लोगों की एक कमेटी बनाई है जिससे किसी तरह का मामले सामने आने पर फौरन इत्तला दी जाए साथ ही साथ ही आवाम के मसाईल हल करने के लिए नूरी हेल्पलाइन नाम से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए जो इस प्रकार है नंबर शहर काजी कानपुर आलम रजा नूरी का 9307 720 283-92 35 70 39 17-मुफ्ती हनीफ बरकाती नंबर 99 35 34 6220 मुफ्ती रफी अहमद नंबर 88 9662 4124-मुफ्ती साकिब अदीब 82 9919 1448-सचिव शहर काजी कानपुर महबूब आलम खान मोबाइल नंबर 7275 29 1913 मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी आलम रजा नूरी मुफ्ती हनीफ बरकाती कारी अब्दुल मुत्तलिब महबूब आलम खान मौलाना जकाउल्लाह मुफ्ती रफी अहमद मौलाना गुलाम मुस्तफा मौलाना महमूद उल हसन कारी एहसान मौलाना साकिब अदीब कारी सगीर आलम हबीबी मुमताज सिद्दीकी फैसल अकबर आदि थे।