शार्ट सर्किट से गेंहू के खेत में लगी आग, कई बीघे फसल जलकर हुई खाक





कानपुर । लॉक डाउन के चलते सभी लोग घरों के हैं और किसान भी अपने घरों के रहकर ही समय व्यतीत कर रहा है। इसी दौरान रविवार को चौबेपुर में शार्ट सर्किट के चलते खेतों में खड़ी कई बीघे गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई। मौके पर पहुची दमकल और पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।

कृषि प्रधान देश मे किसानों के हालात खासा अच्छे नहीं है। बीते कई वर्षों से मौसम किसान का साथ नही दे रहा है कभी भी बिन मौसम बरसात से किसानों की पकी खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है और यही कारण है कि कई किसान आत्महत्या करने को भी मजबूर हो जाते हैं। इस वक़्त खेतों में रबी की फसल पकी खड़ी है और किसान अपनी फसल काट नही पा रहा है। हालांकि किसानों के लिए इस लॉक डाउन में सरकार द्वारा परमिशन दी गई है।

इसके बाबजूद किसान भी सोशल डिस्टेंसिंग के चलते अभी अपनी फसल नही काट रहे हैं और देश की इस मुहिम में बढ़ चढ़ लर भाग ले रहे हैं। इसी बीच चौबेपुर के तिलोकपुर गांव में बिजली के तारों से शार्ट सर्किट हो गया और खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। गर्मी होने के चलते आग लागातर विकराल रूप लेती रही और वह कई बीघे में फैल गई। आग लगा देख किसान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर दमकल और स्थानीय पुलिस पहुच गई और आग बुझाने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक कई बीघे तक फसल जल चुकी थी।