सेनेटाइजर टीम की कमान संभाल रहे एसआई सनद पटेल

- गृह जनपद की सेवा करने का मिला मौका



एसआई सनद पटेल। 


फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार अमौली ब्लॉक के क्वारंटीन सेंटर बल्देव गिरि इंटर कॉलेज व बद्री प्रसाद दुलीचंद इंटर कॉलेज, मण्डी परिसर, विकास खण्ड परिसर, पुलिस चैकी व समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अग्निशमन वाहन से सेनेटाइजर किया गया।


अमौली ब्लॉक के ग्राम मोतीपुर पोस्ट डिघरूवा निवासी उपनिरीक्षक सनद कुमार पटेल इस सेनेटाइजर टीम की कमान संभाल रहे है। आरक्षक राजमोहन व महेश कुमार का विशेष सहयोग कर रहे है। जिले में अग्निशमक वाहन से सभी क्वारंटीन सेन्टर, पुलिस थाना, मंडी स्थल, अस्पताल, सरकारी भवन आदि में सेनेटाइजेशन की जिम्मेदारी दी गईं है। कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने में प्रशासन रात दिन एक किये हुए है। ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े कुछ लोग बहुत ही सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवाकाल मे अपने गृह जनपद में सेवा करने का मौका बहुत कम मिल पाता है। शांत स्वभाव के सनद कुमार बड़ी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। उनकी कार्यशैली की सभी लोग बहुत ही प्रशंसा कर रहे हैं। अपने कार्य करने की उत्कृष्ट शैली के कारण जनपद में कोरोना योद्धा के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।