सरकारी आदेशों का पालन करिए,कोरोना की हार अवश्य होगी - जिब्राईल ख़ान




उन्नाव । उन्नाव जनपद के क़स्बा न्योतनी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जिब्राईल ख़ान लाकडाउन के दौरान कोरोना को मात देने के लिए हर परिस्थिति में अपने कर्तव्य का पालन करते नज़र आ रहे हैं जिसका ख़ाका खुद " सियासत जदीद  टीम" ने देखा है।

सब इंस्पेक्टर जिब्राईल को लाकडाउन के दौरान लोगों की मदद करते देखा गया है । 

क़स्बा न्योतनी में दरोग़ा जिब्राईल ख़ान की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है । जिसने हर किसी को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है।

लाकडाउन के बाद से वह पूरे न्योतनी इलाक़े का दौरा करते हुए सरकारी आदेशों का पालन करा रहे हैं जिसमें उनकी पूरी पुलिस टीम लगी हुई है जिसके चलते लोगों के आदर्श भी बन चुके हैं ।

सब इंस्पेक्टर जिब्राईल ख़ान   हिंदू मुस्लिम समाज से ऊपर उठ कर सभी लोगों की सहायता कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

सियासत जदीद न्यूज़  को बताया कि वे हर परिस्थिति में अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं ।

मास्क सेनेटाइजर घरों से बाहर निकलने पर लोगों से ताकीद करते हुए कह रहें कि अगर आप लोग घरों से बाहर नज़र आए तो चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने से भी नहीं चूकेंगे ।

सब इंस्पेक्टर जिब्राईल ख़ान का मानना है कि अगर लोग घरों से बाहर निकलते रहे तो पुलिस के साथ साथ तो दूसरों की मुसीबत बढ़ा देंगे ।

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आपकी सेवा में लगी है शासन और प्रशासन के निर्देशों का पालन करते रहिए तो कोरोना की हार ज़रूर होगी ।