संक्रमण से पुलिसकर्मीयो को बचाने के लिए ग्लब्स और मास्क प्रदान किए : इलाहाबाद बैंक





कानपुर।। देश में आई इस संकट की घड़ी मैं पूरा देश एकजुट दिखाई दे रहा है कानपुर नगर में भी लगातार इस घड़ी में कई संगठन, आम जनमानस,, शिक्षण संस्थान व कई अन्य प्रतिनिधिमंडल लगातार पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को लेकर ततपरता से कार्य कर रहे है।  इसी कड़ी में सोमवार को इलाहाबाद बैंक अधिकारी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल कमांड कार्यालय में पहुंचकर डीआईजी से मुलाकात की जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मीयो को बचाने के लिए अपनी ओर से ग्लब्स और मास्क उन्हें प्रदान किए इस अवसर पर डीआईजी अनन्त देव तिवारी ने उन सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में हर कोई पुलिस की सुरक्षा के लिए भी आगे से आगे आकर कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा है यह बहुत ही सराहनीय कदम है आज संस्था द्वारा कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए ग्लब्स और मास्क प्रदान किए गए हैं। जिसके चलते पुलिसकर्मी भी ड्यूटी के दौरान अपनी सुरक्षा कर सकेंगे