समाजवादियों ने स्कूल फीस और बिजली बिल माफी की मांग रखी


 

कानपुर, समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन मंडलायुक्त कानपुर सुधीर बोबड़े को दिया।ज्ञापन के माध्यम से दिल्ली सरकार की तरह प्रदेश के स्कूलों की तीन माह की फीस(अप्रैल - जून) माफी और साथ ही प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं का अप्रैल माह का बिजली बिल माफ करने की मांग रखी गई।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि स्कूल फीस माफी का मॉडल दिल्ली सरकार की तरह प्रदेश सरकार भी अपनाए।साथ ही अप्रैल माह का बिजली बिल माफ करके मार्च मई माह के बिल जमा करने के लिए जुलाई तक का समय दे सरकार।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पहले से ही नोटबंदी और जीएसटी की वजह से बर्बाद व्यापारी राहत न मिलने की स्तिथि में आत्महत्या को मजबूर हो जाएंगे और जिसकी ज़िम्मेदार केवल सरकार होगी क्योंकि ये खर्चे सरकार नियंत्रित कर सकती है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की खर्चे ही खर्चे लगे हैं और आमदनी निल है।व्यापारियों ने सरकार की अपील पर बंदी के बावजूद कर्मचारियों को वेतन दिया है,राहत कोष में आर्थिक सहयोग दिया है और ज़रूरतमंदों को लगातार भोजन भी।सरकार इतनी मदद भी न करे तो फिर ये कहा जाएगा की सरकार जनता की तकलीफ के प्रति संवेदनहीन है।भाजपा सरकार वैसे ही व्यापारी विरोधी, किसान विरोधी ,युवा विरोधी मानी जाती है।मंडलायुक्त ने ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के अलावा संजय बिस्वारी,नीलम रोमिला सिंह,विनय कुमार आदि थे।h