समाजसेवी अजय यादव भी देश की सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं


कानपुर- लॉक डाउन के कारण बढ़ी बेरोजगारी से परेशान गरीब जनता के खाने के संकट को देखते हुए  अजय यादव ने क्षेत्र के गरीब परिवारों को राशन बांट कर इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों को अपनेपन का एहसास करा रहे हैं।अजय यादव ने गरीब परिवारों को पैकेट बनाकर जिसमें आटा, दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती, नमक,आदि खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं,अजय यादव ने कहा इस समय सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ना चाहिए।उन्होंने कहा जिस तरह कोरोना वायरस महामारी देश में गरीब और अमीर का भेदभाव नहीं कर रही है तो हमें भी उसी तरह गरीबों को अपना समझकर उनकी मदद करनी चाहिए।

विदित हो कि  अजय यादव अज्जू यादव ने अपनी पढ़ाई डीएवी डिग्री कॉलेज से की अजय यादव पिछले 5 वर्ष गीता पार्क  रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भी है उसके साथ समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव भी है।अजय यादव के जीवन मक़सद गरीबो की मदद करना है।कोरोना महामारी के कारण जब से लॉक डाउन हुआ है अजय यादव गरीब और जरूरतमंद लोगों को आटा दाल चावल चीनी तेल मसाला नमक इत्यादि दे रहे हैं।उनका कहना है जब तक लाक डाउन समाप्त नहीं हो जाएगा तब वह गरीबो की मदद करते रहेंगे। सपा नेता ने गरीब लोगों के इलाज के लिए विधायक निधि से क्षेत्र की जनता की मदद करते रहते हैं। पिछले महीने आरके नगर निवासी अशोक कुमार कटियार को ₹330000 का मदद कराई जिससे वह कैंसर का इलाज करा रहा है अपने क्षेत्र में नेहरू नगर में समर्सिबल पंप लगवाए पिछले वर्ष एक हाकर की करंट में चिपक कर मौत हो गई थी,मृतक के परिवार को  विधायक इरफान सोलंकी से ₹5 लाख का चेक दिलवाया था।h