कानपुर, जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कोविड-19 की जांच शुरू कर दी है,इसी क्रम में कर्नलगंज के तिकोनिया पार्क में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने 50 व्यक्तियों की जांच की जिससे करोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उसका उपचार किया जा सके।
विदित हो कि पिछले कई दिनों से नगर के सघन आबादी क्षेत्रों में कोरोना का कहर अपने शबाब पर है,जिसके कारण पुलिसकर्मी व मीडिया कर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं,कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सघन आबादी क्षेत्रों में ही जांच शुरू कर दी है,जिससे क्षेत्र के निवासियों को कोई शंका ना रहे और क्षेत्र की जनता भी भयमुक्त रहे। कोरोना की जांच तो जिला प्रशासन ने किया लेकिन क्षेत्रीय निवासियों ने भी स्वास्थ विभाग को टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया और स्वास्थ विभाग का पूरा सहयोग किया।h