कानपुर के थाना कल्यानपुर आवास विकास अम्बेडकरपुरम में साई सेवा समिति के पदाधिकारियो ने लाॅकडाउन के चलते समाज मे गरीब परिवारों की जिम्मेदारी बखूबी निभाते रहते हैं आज मंत्री नीलमा कटियार ने भी साई समिति का सर्वे कर प्रसाद का आनंन्द लिया और परशुराम जयंती में दो शब्द कह कर जनता को एक नया संदेश दिया और सभी लोगो को घर मे रहने की अपील की !
पिछले 25 दिनों से अपने क्षेत्र में 100 से 150 असहाय परिवार के लोगों को भोजन की व्यवस्था करा रहे हैं। देशभर में चल रहे लाॅकडाउन की आपातकालीन स्थिति में शासन प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक दल भी जरूरतमंद लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है
सबसे अच्छी बात ये है कि समिति के द्वारा बटने वाले खाने की सूची बना रखी है सूची दिनानुसार है 1 दिन खिचड़ी,1 दिन तहरी, 1 दिन पूड़ी सब्जी,1 दिन खीर पूड़ी 1 दिन दाल चावल आदि इसी क्रम में पिछले 25 दिनों से साई समिति के कार्यकर्ता शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास असहाय जरूरतमंदों लोगों को प्रतिदिन खाना पहुंचा रहे हैं।साई समिति के संस्थापक राजकुमार अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्निहोत्री वरिठ उपाध्यक्ष इन्द्रेश चौहान महामंत्री महेन्द्र त्रिपाठी अमर सिंह,रमेश सिंह,विकास मिश्रा,सुमन सिंह ,राहुल शर्मा ,गोपी वर्मा,अजय चौहान,एवं समस्त कायकर्ता सहित मौजूद रहे ! साई समिति के कार्यकर्ता जरूरतमंदों लोगों की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं। साथ ही सभी को सामाजिक दूरी बनाकर लाॅकडाउन का शत प्रतिशत पालन करने की अपील कर रहे हैं।
और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो देश की जनता से अपील की है कि आप सभी लोग घर मे रहो यही हमारी कोरोना जैसी महामारी बीमारी से लड़ने की मेडिसिन बस यही है कि हम सभी लोग आपस मे उचित दूरी बना के रखे और इसका पालन करे।और साई समिति के कार्यकर्ताओ ने एक अच्छी मुहिम चलाई है कि अगर 1 घर मे 5 लोग हैं तो घर से एक इंसान को बुला के 5 लोगो का खाना दे दिया जाता है ऐसे ही करीब 150 परिवार के लोगो को खाना सुबह, शाम साई रसोई से ले जाते हैं अगर कोई परिवार रसोई में नही आ पाता है तो उस परिवार के घर तक पहुँचाया जाता है और साई समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अगिनहोत्री ने अपना नम्बर भी दिया है 9616711011 जिस किसी को खाना नही पहुँचता है वो इस नम्बर पे कॉल के ले वही पे खाना पहुँच जायेगा !v