सादगी से सम्पन्न हुआ दहेज रहित विवाह

- विवाह में शामिल हुये परिवार के लोग।



वर वधू को पत्नी के साथ आर्शीवाद देते विनय श्रीवास्तव


गुरसहायगंज (कन्नौज)। नगर के मोहल्ला रामकृष्ण नगर निवासी पत्रकार केके श्रीवास्तव की पुत्री शिल्पा श्रीवास्तव का विवाह लखनऊ निवासी वैभव कुलश्रेष्ठ के साथ गत 27 अप्रैल को होना तय था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते जारी लाक डाउन के कारण विवाह हो पाना असंभव लग रहा था।


लेकिन दोनों पक्षों की उदारता और त्याग के कारण आखिरकार तय तिथि पर ही प्रशासन की अनुमति लेकर विवाह को सदगी पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया। विवाह में वर पक्ष से केवल चार लोग व वधु पक्ष से पांच लोगों ने विवाह की तैयारियों व रश्मों को पूर्ण किया। विवाह दहेज रहित व सादगी पूर्ण होने के कारण निजी भवन में ही सम्पन्न हो गया। सोमवार को दिनभर चले विवाह की रश्मों के बाद देर शाम दुल्हन को विदा किया गया। वधु के चाचा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने बताया कि विवाह के दौरान लाक के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया। यही कारण है कि विवाह में वर वधू सहित केवल दस लोग ही शामिल हुये। सादगी पूर्ण व दहेज रहित सम्पन्न हुआ विवाह समाज के लिये एक उदाहरण है। लोग पैसे की चका चैंद के आगे बेबस हो जाते है। लेकिन यदि व्यक्ति चाहे तो सब कुछ संभव है।