कानपुर।। कोरोनावायरस के चलते इस संकट की घड़ी में हर कोई आगे से आगे बढ़कर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किसी भगवान से कम नहीं नजर आ रहे हैं। फिर चाहे वह स्वयंसेवी संगठन हो या फिर शासन प्रशासन की टीम हो या फिर कोई आम व्यक्ति ही हो दिन रात एक कर भारी संख्या में लोग ऐसे लोगों को जो लोग दो वक्त की रोटी के मोहताज है उनके लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए दिखाई दे रहे है। तो वहीं प्रशासन की टीम लगातार इस कठिन समय में अपनी ड्यूटी का निर्वहन जिम्मेदारी से करती हुई दिखाई दे रही है साथ ही समाज सेवा भी करती हुई नजर आ रही है बुधवार को घंटाघर चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने समाजसेवा करते हुए गरीब तबके लोगों को लंच पैकेट वितरण किया और उन्हें आश्वस्त भी किया कि किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो बताएं उसका समाधान अवश्य किया जाएगा किसी भी गरीब और जरूरतमंद को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।
पुलिसकर्मियों ने समाजसेवा करते हुए गरीब तबके के लोगों को लंच पैकेट वितरण किया