कानपुर । जमातियों की मौजूदगी ने कानपुर नगर की मुश्किलें काफी बढ़ा दी है जहां लगातार शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दिल्ली मरकज से आए जमातियों को पकड़ा जा रहा है जिसके बाद शहर में जमातियों में कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ता हुआ देख पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों को एहतियातन रेड जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है। इसी क्रम में शहर के कर्नलगंज और बेकनगंज थाना क्षेत्र जो बिल्कुल रेड जोन घोषित थाना क्षेत्र चमनगंज के संपर्क में और बिल्कुल सटा हुआ है जिस पर लगातार प्रशासन की टीम में ड्रोन कैमरा द्वारा निगरानी रख रही है। हर घर पर लगातार सर्वे किया जा रहा है और पूरी निगरानी रखी जा रही है कि किसी भी सूरत में लॉक डाउन का उल्लंघन ना हो सोमवार को इन दोनों कर्नलगंज और बेकनगंज थाना क्षेत्र की हर गली मोहल्लों को नगर निगम की टीम द्वारा सैनिटाइज किया गया। आपको बता दें जी बीते दिनों कर्नलगंज इलाके में कई जमातियो के एक साथ होने की सूचना मिली थी जिसके बाद प्रशासन की टीम मेडिकल टीम समेत मौके पर पहुंचकर इन सभी का परीक्षण करवाया गया और उनके हाथों पर मोहर भी लगवाई गई थी जिसके बाद से लगातार नगर निगम की टीम इन पूरे इलाके को सैनिटाइज करने में जुटी हुई है। और पूरे इलाके में दोनों थाना क्षेत्रों को सेनिटाइज किया जा रहा है।
प्रशासन व मेडिकल टीम समेत मौके पर पहुंचकर सभी का परीक्षण करवाया गया