प्रधानमंत्री से लॉक डाउन को ना बढ़ाए जाने की मांग की
कानपुर,आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष जाकिर अली उस्मानी कानपुर नगर से पूर्व मेयर प्रत्याशी शबाना उस्मानी ने एक संयुक्त बयान में केंद्र सरकार से मांग की है मजदूरों, दैनिक मजदूरों , दैनिक व्यवसायी व किसान की फसलों को देखते हुए 14 अप्रैल के बाद लाख डाउन में बढ़ोतरी ना की जाए पूरे देश में करोड़ों लोग अपने जिले व प्रदेश को छोड़कर दूसरे प्रांतों में काम करते हैं पास राशन कार्ड एवं श्रमिक पंजीयन नहीं है उनको एवं उनके परिवार को आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पर मुफ्त राशन मिलना चाहिए मजदूरों के परिवारों की पेट की आग बुझ सके रूप दोनों नेताओं ने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनकी अवधि बढ़ानी है तो पहले जो लोग पूरी करने के लिए आए थे उनकी जांच करा कर उनको उनके गृह जनपद भिजवाने की सरकार निशुल्क व्यवस्था करें। घर ना जाने के कारण गोंडा जनपद के बबलू यादव द्वारा अपने आग लगाकर जान देने प्रकट के साथ दुखत व्यक्त किया है।