प्रधानमंत्री की अपील पर दीपक जलाने को उत्सुक कानपुरवासी

कानपुर । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया है कि रविवार को देश के सभी लोग रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक घर की लाईट बंद कर दीप, मोमबत्ती व टार्च जलाकर चारों तरफ रोशनी बिखेरें। पीएम के आह्वान पर कानपुरवासी दीपक जलाने को लेकर बेहद उत्सुक हैं और सोशल मीडिया पर बराबर अपील की जा रही हैं कि कोरोना को भगाने के लिए हर घर की लाइटें बंद होना चाहिये और दीपक व टार्च जलायें। इस वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने दूसरी बार जनता के उत्साह और सहभागिता को बढ़ाने के लिए थाली, ताली व शंख बजाने के बाद घर की लाइट बन्द कर दीप, मोमबत्ती, मोबाइल व टार्च जलाने का आह्वान किया है।
 
कोरोना के खिलाफ संपूर्ण भारत एकजुट होकर इस महामारी का मुकाबला कर रहा है। यह दर्शाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट तक घरों की बत्तियां बंद करके दीपक जलाने का आह्वान किया है। दीपक न हो तो मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल की लाइट भी हम जला सकते हैं। घरों की छत, बालकनी और मुख्य दरवाजे पर यह दीप जलाकर कोरोना रुपी अंधकार को मार भगाने का यह हमारा संकल्प है। शहर में इसको लेकर व्यापक तैयारियां हैं और सोशल मीडिया में लोग दूसरों से अपील करते दिख रहे हैं। यही नहीं जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, और उद्योगपति भी इसमें बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। पीएम के आह्वान पर लोगों ने रविवार को दीप प्रज्जवलित करने की ठानी है। शहर के कई सामाजिक संगठनों, महिलाओं, युवतियों के सोशल ग्रुपों में इस दीप प्रज्जवल को परिवार सहित करने जागरूकता अभियान भी छेड़ दिया है। जिसको लेकर सभी तरफ बच्चों व महिलाओं में ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है।


जोनल अध्यक्ष ने जारी किया पत्र
यूपी वाणिज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष रोहित तिवारी ने पत्र जारी कर सभी कर्मचारियों से इस मौके को महापर्व में तब्दील करने का आह्वान किया है। कहा कि जिस तरह हमने जनता कर्फ्यू, फिर लॉकडाउन को स्वीकार किया है। उसी तरह एकजुट होकर पांच अप्रैल को रात 9ः00 बजे नौ मिनट तक घर की सारी बत्तियां बुझा कर दीप जलाकर, मोबाइल टॉर्च द्वारा, मोमबत्ती जलाकर रोशनी करें। सर्व ब्राह्मण महासभा के संरक्षक वीरेंद्र दुबे, अध्यक्ष डॉ नरेंद्र द्विवेदी, उपाध्यक्ष डॉ दिवाकर मिश्र, महामंत्री ओम नारायण त्रिपाठी, वरुण मिश्र एवं असीम वाजपेयी ने संपूर्ण समाज व कार्यकर्ताओं से दीप जलाओ अभियान को सफल बनाने की गुजारिश की है।

शहरवासियों का कहना
रावतपुर के रहने वाले ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि आज हम रात्रि नौ बजे घर के सभी लाइट्स बंद करके जरूर दीपक की रोशनी करेंगे। दीपक वैसे भी अंधियारे को दूरकर उस पर विजय करने का संदेश देता है। पूरे देश के लोग जब एक साथ रोशनी करेंगे तो इससे एकता का संदेश जाएगा। कोरोना महामारी से निपटने के लिए जुटे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को भी इससे खासा बल मिलेगा। कल्याणपुर के रमेश कटियार का कहना है कि किसी अच्छे उद्देश्य के लिए सामूहिक रूप से किया गया छोटा सा प्रयास भी बड़ी हिम्मत देता है। आज पूरा देश केवल एक कामना के साथ और दीपक और टॉर्च से रोशनी करेगा तो इससे निश्चित रूप से सभी कोरोना वॉरियर्स को बड़ा हौसला मिलेगा। हम भी उनका हौसला बढ़ाने के लिए 9 मिनिट तक अपने घर में जरूर दीपक जलाकर रोशनी करेंगे। पनकी की रेणुका अवस्थी का कहना है कि प्रधानमंत्री का संदेश का कुछ लोग मजाक बनाने में लगे हैं। यह बहुत ही गलत बात है। यह सभी को पता है कि ऐसा करने से कोरोना का कुछ नहीं होना है, लेकिन इस तरह के सामूहिक प्रयासों से निश्चित रुप से सभी को हिम्मत मिलेगी। इसके लिए ऐसे प्रयास गलत नहीं हैं। मैं भी अपने घर में दीपक जलाउंगी। सिविल लाइंस की गृहिणी भावना सिंह ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ मिलकर इस कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। मैं स्वंय अपने घर पर दीपक जलाऊंअी साथ ही पड़ोसियों को भी प्रेरित करुंगी कि वे भी अपने घर पर रोशनी करें। हम हिम्मत के साथ घर पर रहकर देश से कोरोना को भगाएंगे।


सांसद ने की अपील
सांसद सत्यदेव पचौरी के आहवान पर अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा ने सर्व धर्म, समाज, विप्र समाज और अपने कार्यकर्ताओं से दीप जलाओ अभियान को सफल बनाने का संदेश दिया है। राष्ट्रीय महामंत्री महेश मिश्र ने कहा कि कोरोना जैसी भीषण महामारी के विरुद्ध सभी एकजुट होकर प्रधानमंत्री के आहवान का पालन करें। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र ने व्यापारियों से अपील की है कि वे दीप, मोमबत्ती का वितरण करें। संगठन के जिला अध्यक्ष टीकमचंद्र सेठिया, महामंत्री विनोद गुप्ता, युवा इकाई अध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल, संत मिश्र आदि ने दीप वितरण किया। टीकमचन्द्र सेठिया ने कहा कि आज रविवार रात 09 बजे से 09 मिनट तक घर की लाईटें बन्द और दीप जलाने के अद्भूत नजारे का हिस्सा बनने के लिए जिले के लोग उत्साहित हैं। और उस क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब पूरा देश एक साथ एकता की अद्वितीय मिसाल कायम करने की कड़ी का हिस्सा बनने वाला होगा। बताया कि कोविड-19 ने इस वक्त पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। हर देश इस महामारी से जूझ रहा रहा है। भारत में भी महामारी से बचाव के लिए सभी प्रयास किये जा रहे है। सरकार और जनता कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट होकर कोरोना के संक्रमण को रोकने और बीमारी को देश से उखाड फेंकने की बेमिसाल एकता के साथ खड़े होंगे।

प्रधानमंत्री की अपील पर तीसरी बार जनता का मिलेगा समर्थन
प्रधानमंत्री ने जब पहली बार 22 मार्च को एक दिन का जनता कर्फ्यू पूरे देश में लागू किया तो पूरे देश में दिनभर के लिए सन्नाटा छा गया था। फिर महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित 21 दिन के लॉकडाऊन को भी हर मुसीबत के बावजूद जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री देश की जनता में उत्साह भरने के लिए नये-नये उपक्रम कर रहे हैं । थाली, ताली व शंख बजाने के समय जनता का उत्साह देखते ही बना। देश का कोना-कोना थाली, ताली और शंख की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। प्रतिध्वनि का अद्भुत नजारा देखने को मिला। यह उत्साह बनाये रखने के लिए फिर से एक बार आज रात 09 बजे से 09 मिनट तक ब्लैक आऊट का अद्भुत नजारा देखने व उसका हिस्सा बनने के लिए जनता में उत्साह दिखाई दे रहा है।

जाति और धर्म नहीं बन रहा बाधक
जनपद के लोग मोबाइल फोन पर आज रात दीप प्रज्वलन में भाग लेने का अपना संकल्प दोहराते हुए दूसरों से भी इसका हिस्सा बनने की अपील कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना ने जब सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय और क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में लेकर ताण्डव कर रहा है तो हम सब को भी जाति, धर्म, सम्प्रदाय और क्षेत्र से ऊपर उठ कर एकजुट होकर कोरोना को भगाने व मिटाने का संकल्प लेना होगा। और आज रात 09 बजे प्रधानमंत्री के आह्वान को सफल बनाना होगा। तभी कोरोना के संक्रमण से देश व समाज को मुक्त किया जा सकेगा। हमारी सब की एकता से ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है। इसलिए हम सब को पूरे जोश के साथ आज के प्रधानमंत्री के आह्वान पर साथ खड़े होना है।

व्यापारियों के साथ संतों ने भी की अपील
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, जिलाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी व महामंत्री अतुल द्विवेदी ने प्रधानमंत्री के इस आहवान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सारे व्यापारी इस निर्णय के साथ है। पनकी हनुमान मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर जितेंद्र दास, महंत श्रीकृष्ण दास, आनंदेश्वर मंदिर के महंत रमेश पुरी, स्वामी बालयोगी अरुण पुरी चैतन्य, दंडी आश्रम आजाद नगर के प्रभारी स्वामी उदितानंद ने लोगों से दीप जलाने की अपील की है।