प्रधानमंत्री की अपील पर कुम्हारों के खिले चेहरे, खूब बिके दीपक
- कोरोना को भगाने के लिए थाली और ताली के बाद आज जलेंगे दीपक
- दीपक जलाकर जनता प्रधानमंत्री की अपील का करेगी समर्थन

 


कानपुर । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया है कि रविवार को देश के सभी लोग रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक घर की लाईट बंद कर दीप, मोमबत्ती व टार्च जलाकर चारों तरफ रोशनी बिखेरें। पीएम के आह्वान पर जहां कानपुरवासी दीपक जलाने को लेकर बेहद उत्सुक हैं तो वहीं खूब बिक्री देख कुम्हारों के चेहरे खिल उठे हैं। हो भी क्यों न इस बार नवरात्र में कुम्हारों के दीपक नहीं बिक पाये और उनको आर्थिक नुकसान हुआ था। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर बराबर अपील की जा रही हैं कि कोरोना को भगाने के लिए हर घर की लाइटें बंद होना चाहिये और दीपक जलाये जायें। बताते चलें इस वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने दूसरी बार जनता के उत्साह और सहभागिता को बढ़ाने के लिए थाली, ताली व शंख बजाने के बाद घर की लाइट बन्द कर दीप, मोमबत्ती, मोबाइल व टार्च जलाने का आह्वान किया है।
 
कोरोना के खिलाफ संपूर्ण भारत एकजुट होकर इस महामारी का मुकाबला कर रहा है। यह दर्शाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट तक घरों की बत्तियां बंद करके दीपक जलाने का आह्वान किया है। दीपक न हो तो मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल की लाइट भी हम जला सकते हैं। घरों की छत, बालकनी और मुख्य दरवाजे पर यह दीप जलाकर कोरोना रुपी अंधकार को मार भगाने का यह हमारा संकल्प है। शहर में इसको लेकर व्यापक तैयारियां हैं और सोशल मीडिया में लोग दूसरों से अपील करते दिख रहे हैं। यही नहीं जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, और उद्योगपति भी इसमें बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। पीएम के आह्वान पर लोगों ने रविवार को दीप प्रज्जवलित करने की ठानी है। दीप प्रज्जवलित करने के संकल्प से शहर में कुम्हारों के दिन बहुर गये और काकादेव, नमक फैक्ट्री, डबल पुलिया, बर्रा दो, सिविल लाइंस आदि में दीपकों की जमकर बिक्री हुई। जबकि नवरात्र में इस बार दीपकों की बिक्री लॉकडाउन के चलते नाममात्र की हुई थी। ऐसे में प्रधानमंत्री की एक अपील ने कुम्हारों की रोजी रोटी में इजाफा कर दिया। वहीं शहर के कई सामाजिक संगठनों, महिलाओं, युवतियों के सोशल ग्रुपों में इस दीप प्रज्जवल को परिवार सहित करने जागरूकता अभियान भी छेड़ दिया है। जिसको लेकर सभी तरफ बच्चों व महिलाओं में ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है और हर क्षेत्र में दीपकों की जमकर बिक्री हुई।

कुम्हारों का कहना
काकादेव कोचिंग मंडी की बस्ती में रहने वाले कुम्हार रामऔतार ने बताया कि प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों में दीपक खरीदने की होड़ सी लग गयी। हालांकि इस दौरान लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया गया। कहा हम भी रात्रि नौ बजे घर के सभी लाइट्स बंद करके जरूर दीपक की रोशनी करेंगे। दीपक वैसे भी अंधियारे को दूरकर उस पर विजय करने का संदेश देता है। पूरे देश के लोग जब एक साथ रोशनी करेंगे तो इससे एकता का संदेश जाएगा। कोरोना महामारी से निपटने के लिए जुटे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को भी इससे खासा बल मिलेगा। डबल पुलिस के कुम्हार नारायण ने बताया कि हम लोग नवरात्र में दीपकों की बिक्री न होता देख मायूस हो गये थे। इधर लॉकडाउन लग गया तो और भी बिक्री बंद चल रही थी। लेकिन प्रधानमंत्री की एक अपील से हमारा परिवार अब भूखों नहीं मरेगा। बताया कि प्रधानमंत्री की इस अपील से जरुर कोरोना के संकट से पार पाया जा सकेगा। नमक फैक्ट्री के कुम्हार सुरजीत ने बताया कि दीपक जलाना जहां शुभ होता है तो वहीं इसकी रोशनी से वायरस भी मर जाते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री ने अपील की है और हम लोगों की रोजी रोटी में भी इजाफा हुआ है। बताया कि प्रधानमंत्री की अपील से हमें भारी खुशी है और उन्होंने दीपक के महत्व को देशवासियों को बताया।
शहरवासियों का कहना
पनकी की रेणुका अवस्थी का कहना है कि प्रधानमंत्री का संदेश का कुछ लोग मजाक बनाने में लगे हैं। यह बहुत ही गलत बात है। यह सभी को पता है कि ऐसा करने से कोरोना का कुछ नहीं होना है, लेकिन इस तरह के सामूहिक प्रयासों से निश्चित रुप से सभी को हिम्मत मिलेगी। इसके लिए ऐसे प्रयास गलत नहीं हैं। मैं भी अपने घर में दीपक जलाउंगी। सिविल लाइंस की गृहिणी भावना सिंह ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ मिलकर इस कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। मैं स्वंय अपने घर पर दीपक जलाऊंअी साथ ही पड़ोसियों को भी प्रेरित करुंगी कि वे भी अपने घर पर रोशनी करें। हम हिम्मत के साथ घर पर रहकर देश से कोरोना को भगाएंगे।

प्रधानमंत्री की अपील पर फिर मिलेगा जनता का समर्थन
प्रधानमंत्री ने जब पहली बार 22 मार्च को एक दिन का जनता कर्फ्यू पूरे देश में लागू किया तो पूरे देश में दिनभर के लिए सन्नाटा छा गया था। फिर महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित 21 दिन के लॉकडाऊन को भी हर मुसीबत के बावजूद जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री देश की जनता में उत्साह भरने के लिए नये-नये उपक्रम कर रहे हैं । थाली, ताली व शंख बजाने के समय जनता का उत्साह देखते ही बना। देश का कोना-कोना थाली, ताली और शंख की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। प्रतिध्वनि का अद्भुत नजारा देखने को मिला। यह उत्साह बनाये रखने के लिए फिर से एक बार आज रात 09 बजे से 09 मिनट तक ब्लैक आऊट का अद्भुत नजारा देखने व उसका हिस्सा बनने के लिए जनता में उत्साह दिखाई दे रहा है।