पूर्व पार्षद प्रत्याशी बाबूलाल की पांचवी पुण्य तिथि, चित्र पर माल्यार्पण

कानपुर,ब्रह्मलीन कांग्रेस शिरोमणि रत्न सम्मानित एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी  बाबूलाल की पांचवी पुण्य तिथि उनके चित्र में माल्यार्पण व दीप जलाकर निवास स्थान लोकमन मोहाल में मनाई गई! इस दौरान पुत्र राजेश कश्यप ने बताया कि वह एक ईमानदार, कर्मठ, निडर, निभी॔क, समाज सेवी रहे, सदैव सच्चाई के रास्ते पर चल कर उन्होंने लोगों को सच्चाई का रास्ता बताया! विगत दिसम्बर 1971 में पाकिस्तान द्वारा भारत पर किये गए बर्बर आक्रमण से उत्पन्न आपात कालीन स्थिति में उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन के अन्तर्गत जिस साहस, धैर्य एवं कर्तव्य-परायणता के साथ मातृभूमि की रक्षा के लिए जो अमूल्य सेवाएं अर्पित की थी उसके लिए उन्हें तत्कालीन जिलाधिकारी विधु शेखर त्रिवेदी, डिविजनल वाडे॔न कलक्टर गंज प्रखण्ड राम औतार शर्मा, प्रभारी अधिकारी नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड प्रेम शंकर मिश्र द्वारा प्रशस्ति पत्र मोमेंटो व शाल पहनाकर सम्मान दिया गया! वह शहर कांग्रेस कमेटी खाद्य समिति विजिलेंस कमेटी सदस्य रहे! उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन में वाडे॔न बनकर जनता हित सेवाएं दी! 20 मार्च 1957 में डा०जवाहर लाल एम एल ए के चुनाव संयोजक बनाये गए! समाज के प्रति अभिरुचि उत्थानात्मक दृष्टि कोण और कुछ करने की भावना को लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार द्वारा उन्हें कांग्रेस शिरोमणि रत्न से नवाजा गया! सदर बाजार कमेटी मे वरिष्ठ मंत्री पद पर रह कर बेहतर कार्य किया! शहर कांग्रेस कमेटी में कई पदों पर रह कर अच्छा काम किया! समाज के प्रति निष्ठा को लेकर हर वर्ष नवरात्रि में झण्डा व घण्टा तपेशवरी मंदिर, बारह देवी मंदिर गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा के रूप जाते थे! सन् 1973 में वह वार्ड मोती मोहाल से पार्षदी के चुनाव मैदान में कूदे उनका चुनाव चिन्ह घड़ा था कम वोटो से उन्हें शिकस्त मिली! श्रद्धांजलि देने वालो में पुत्र राजेश कश्यप, धर्मेन्द्र कश्यप एड० आशीष कश्यप, श्री मती सपना, श्री  मती सोनी, श्री मती पूनम, श्री मती सरोज, श्री मती संध्या , जितेंद्र, त्रिशित, नीतू, निषिका, अत्रिज, मेघा, मेहताली, शुभ, विशु मौजूद रहे!!