पूर्ण लाक डाउन के कारण पसरा रहा सन्नाटा


 

कानपुर- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कानपुर जिला अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने नगर में पूर्ण लॉक डाउन का निर्णय लिया था,और नगर की जनता से अपील की थी कि कोरोना से जंग में नगर की जनता उनका साथ दें,जिससे जिला प्रशासन कोरोना से लड़ने का और अच्छा इंतजाम कर सके।

 विदित हो कि जिलाधिकारी ने गत 5 अप्रैल को जिले के सभी अधिकारियों संग बैठक कर नगर में कोरोना मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर को पूर्ण लॉक डाउन का निर्णय लिया था(जो अभी तक नगर की जनता की सहूलियत को देखते हुए सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक खुला रहता था)

जिलाधिकारी की अपील पर नगर की जनता ने भी जिलाधिकारी के आदेश का पालन किया और अपने घरों से ही नही निकली जिससे समस्त नगर में सन्नाटा पसरा रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही नगर के माल रोड,सिविल लाइन,बिरहाना रोड,परेड,नई सड़क,मूलगंज,घंटाघर,लाटूश रोड,बांसमंडी,इफ्तिखारबाद, तलाक महल,बेकन गंज,चमनगंज,मोहम्मद अली पार्क,हुमायूं बाग,गम्मू खां का हाता,कर्नलगंज,लकड़ मंडी,लाल इमली,चुन्नीगंज,स्वरूप नगर,आर्य नगर,पी रोड,गुमटी नंबर 5,जरीब चौकी,अनवरगंज,कुली बाजार आदि क्षेत्रों में कोरोना के डर के कारण सन्नाटा पसरा रहा,नगर के रोड ऊपर आकस्मिक सेवाओं के अलावा आम जनता नजर नहीं आई।