कानपुर, एक तरफ अनदेखे दुश्मन कोरोनावायरस से जान का खतरा तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी के कारण भूख की मार इन दोनों तरफ से पड़ती मार से जनता का हौसला भी अब जवाब देने लगा है। उसी के साथ कोरोना बीमारी से सीधे लड़ाई लड़ रहे कोरोना फाइटर (जिसमे स्वास्थ कर्मी,पुलिसकर्मी,मीडिया कर्मी,सफाई कर्मचारी आदि) शामिल है इन सभी कोरोना फाइटर का हौसला बढ़ाने के लिए सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने पुलिस कर्मियों को फल आदि बांट कर कोरोना फाइटर को इस मुश्किल समय मे उनके साथ कांधे से कांधा मिला कर खड़े होने का संकेत दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरी शौकत ने थाना ग्वालटोली, कर्नलगंज, चमनगंज, बजरिया, परमट चौकी, चुन्नी गंज चौकी, छोटे मियां चौकी, थाना एवं चौकी स्थानों पर, केला जूस, पानी, सेब, सामग्री वितरण की इससे पूर्व भी सपा नेत्री ने निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आटा तीन प्रकार की दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक,शक्कर आदि के पैकेट बनाकर उनके घरों में पहुंचाने का कार्य कर रही है। नूरी शौकत ने कहा गरीबों के लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन कोरोना फाइटर की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता। नूरी शौकत ने आगे कहा यही सोचकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि कोरोना फाइटर की हौसला अफजाई की जाए यह पुलिस कर्मी (कोरोना फाइटर)दिन रात देश की जनता सेवा में लगे हैं।विदित हो कि सपा नेत्री ने लाक डाउन शुरू होने के समय से ही अपने निवास के पास जनता किचन की स्थापना भी की हुई है जहां रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूर व गरीब परिवार भूख के कारण अपने पेट में लगी आग बुझाते हैं,सपा नेत्री इस के इस जनता किचन में भी लगभग 300 से 400 लोगों का भोजन तैयार किया जाता है। वितरण में महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत, अशरफ अली( शेखू), इशरत अली पूर्व पार्षद आयशा बेगम, फोजिया रही।