कानपुर। क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे आज दिनांक 20-04-2020 बरोज़ सोमवार को मोहसिने इंसानियत हज़रत मोहम्मद मुस्तफा साहब के यौमे विलादत(जन्मदिन) ईसवीं(अंग्रेज़ी) तारीख पर ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को रमज़ान राशन किट बाँटी गई।
"जो उनका काम है वह अहले सियासत जानें,
अपना पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे।"
अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाह उसके रसूल के करम, ख़्वाजग़ाने चिश्त ख़ुसूसन सरकार ग़रीब नवाज़ के फैज़ाने से क़ौमी, मिल्ली, मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे ग़रीबों, बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त मे उन 83 घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा हैं उन मुस्तहक और ज़रूरतमन्द परिवार के लोगों की खिदमत के लिए शहर के अलग अलग इलाकों मे रमज़ान राशन के सामान की किट पहुँचायी गयी।प्रत्येक राशन किट मे 5 किलो आटा,2 किलो चावल,एक किलो दाल,आधा किलो तेल,एक किलो नमक,1 किलो शक्कर,आधा किलो पापड़,1 किलो बेसन,1 किलो चना आदि *फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन* की टीम ने बाँटा।
अल्लाह अपने हबीब के सदके,मेरे ग़रीब नवाज़ के सदके *फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के मेम्बरों,पदाधिकारियों को सरकारे मदीना व सरकार ग़रीब नवाज़ के सदके ख़ूब कामयाबी,तरक्की,इज़्ज़त,अज़मत,सेहत,दौलत अता फरमा और सिर्फ और सिर्फ अल्लाह उसके रसूल की रज़ा के लिए दीनो सुन्नियत की,मख़लूक़े ख़ुदा की और मुसतहकीन की खिदमत की तौफीके़ रफीक़ अता फरमा आमीन।