कानपुर ।। 24 अप्रैल को होने वाले पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के ऐसे 2 या 3 प्रधानों से बात की जाएगी जिन्होंने प्रधानमंत्री योजनाओं को जनमानस के लिए आगे बढ़ाते हुए अपनी महती भूमिका निभाई। जिला पंचायत रॉज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे ने बताया कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के दिन प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के ऐसे दो या तीन प्रधान से बात की जानी है जिन्होंने पीएम किसान सम्मान योजना, पीएम श्रमिक कल्याण योजना में लाभार्थियों के जनधन खातों में पैसे पहुंचाने में सक्रियता दिखाई हो। राज्य की किसी ऐसी ही योजना का लाभ जैसे वर्तमान समय में निराश्रितों को दी जा रही 1000 की मदद में सहयोग किया हो और इस लॉक डाउन के समय में खाने व राशन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाई हो ऐसे ग्राम प्रधानों से प्रधान मंत्री जी उस दिन बात करेंगे।
पीएम श्रमिक कल्याण योजना में लाभार्थियों के जनधन खातों में पैसे पहुंचाने में सक्रियता दिखाई