पत्रकारों का भी 50 लाख का बीमा कराया जाए:कुलदीप यादव

 

कानपुर, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने  मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि आज प्रदेश ही नहीं पूरा देश कोरोना वायरस से फैलने वाली महामारी से जूझ रहा है कोरोना वायरस के अटैक से बचाने के लिए हमारे कोरोना योद्धा डॉक्टर नर्स सपोर्टिंग नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मी सुरक्षाकर्मी तथा अन्य तमाम लोग जो इस कार्य में लगे हुए हैं और इससे बचाने के लिए प्रयासरत हैं सरकार ने इन सभी के सम्मान में इन सभी के परिवारों को दृष्टिगत रखते हुए इनकी सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए 50 लाख का बीमा करा कर उनके जीवन को सुरक्षित करने व परिवार को आर्थिक मजबूती की ओर एक बड़ा कदम उठाया है! यादव ने कहा कि हम सरकार को बधाई देते हैं कि सभी को बीमा से आच्छादित किया वहीं पर यह मांग भी करते हैं कि जिस तरह से आज हमारे पत्रकार बंधु जो अपने जीवन को दांव पर लगा कर के हम सबको खबरें पहुंचा रहे हैं तथा देश-दुनिया की खबरों से अवगत करा रहे हैं हम तक पहुंचा रहे हैं उनका भी परिवार है उनके भी बच्चे हैं और उनका भी जीवन है उनका भी योगदान कहीं से कम नहीं अतः उनका भी कम से कम 50लाख का बीमा करा कर उनके जीवन को सुरक्षित करें तथा परिवार को भी आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की ओर एक कदम बढ़ाए।h