पास बनवाने के लिए लोगों की उमड़ रही भीड़


                       पास बनवाने के लिए कलेक्ट्रेट में लगी जरूरतमंदों की लाइन।


फतेहपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किये गये लॉकडाउन के दौरान जनपद से गैर जिलों में चिकित्सा समेत अनेक समस्याओं के कारण जाने के लिये वाहन पास के लिये लोगों की भीड़ उमड़ रही है। शासन द्वारा ई-पास की व्यवस्था की है लेकिन इसके बाद भी कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष के बाहर मेंल वाहन पास चाहने वालो की भारी भीड़ उमड़ रही है। तहसील स्तर पर वाहन पास के लिये उप जिलाधिकारी द्वारा निर्गत करने की व्यवस्था की गयी है। जबकि जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा वाहनों के पास जारी करने की व्यवस्था की गयी है। पास के लिये आने वालों में बड़ी संख्या में दुकानों, जरूरी समनो की आपूर्ति करने, मेडिकल इमरजेंसी से लेकर अनेकों रोगों से पीड़ित लोग होते है। जो निर्धारित अवधि में चिकित्सकों से परामर्श के लिये जाना पड़ता है। पास लेने वालों में कुछ के द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाता हैं। जिनके दस्तवेजों के आधार पर निर्धारित अवधि के लिये ई-पास जारी किया जाता है। जबकि लोगो की समस्याओ को देखते हुए प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रशासनिक अफसरों द्वारा पास निर्गत किया जा रहे है।