कानपुर- लॉक डाउन के कारण बढ़ी बेरोजगारी से परेशान गरीब जनता के खाने के संकट को देखते हुए वार्ड 103 के पार्षद मन्नू रहमान ने माँ माना रहमान के साथ गिलब पहनकर एवं इन सेन टाइगर का प्रयोग करके क्षेत्र के गरीब परिवारों को राशन बांट कर इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों को अपनेपन का एहसास कराया।
मनु रहमान ने गरीब परिवारों को पैकेट बनाकर जिसमें आटा दाल चावल तेल
खाद्य सामग्री वितरित की,मन्नू रहमान ने कहा इस समय सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ने का वक्त है, उन्होंने कहा जिस तरह कोरोना वायरस महामारी देश में गरीब और अमीर का भेदभाव नहीं कर रही है,हमें भी उसी तरह गरीबों को अपना समझकर उनकी मदद करनी चाहिए।
बंद रहमान की गरीबों के प्रति हमदर्दी देखकर क्षेत्र के हाजी अब्दुल रहमान इकलाख फैजान मुन्ना नेता असद आदि लोगों ने मनु रहमान की भूरी भूरी प्रशंसा की।