पानी न मिलने से प्यास से तड़पकर राष्ट्रीय पक्षी की मौत





कानपुर । तपती गर्मी में सूख चुकी ग्रामीण इलाकों की नहरें और तालाबों के साथ चल रहे लॉक डाउन ने आवारा पशु और पक्षियों के भी हालात गड़बड़ा दिए हैं। हालात कुछ यूं खराब है कि इससे राष्ट्रीय पक्षी की प्यास के चलते मौत के गाल में समां रहे हैं। ऐसा ही मामला सोमवार को कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र में देखा गया, जहां एक मोर की पेड़ से गिरकर अचानक मौत हो गई।

देश मे आज भी लॉक डाउन है और देश एक वैश्विक महामारी से लड़ाई लड़ रहा है। 21 दिनों के लॉक डाउन को तो किसी तरह लोगों ने आस लगाकर काट दिया, पर दूसरे लॉक डाउन को बेजुबान भी नहीं सह पा रहे हैं। हालांकि सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वह गरीबों और बेजुबानों को अपने स्तर पर ख्याल रखें। लॉक डाउन से बेसहारा जानवरों के खाने और पीने में बहुत समस्या आ रही है। गर्मी का मौसम चल रहा है और ग्रामीण इलाकों की नहर और तालाब व पोखर भी सूख चुके हैं। जिसके चलते बेसहारा जानवरों और पक्षियों को पानी पीने की भी समस्या आ रही है।

ऐसा ही कुछ आज बिल्हौर थानाक्षेत्र के दादरपुर कटहा गांव में देखने को मिला। यहां पीपल के पेड़ पर बैठा मोर अचानक नीचे आकर गिरा और पल भर में ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस वक्त इन पक्षियों को पानी की बहुत समस्या हो रही है। गर्मी के चलते यह उसको बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और अपनी जान गवां दे रहे हैं। राष्ट्रीय पक्षी की मौत से गांव के लोग थोड़ा दुःख में भी हैं कि लॉक डाउन के दौरान वह इनके लिए कुछ कर नहीं पा रहे हैं। वहीं मोर के शव को ग्रामीणों ने ले जाकर खेतों में गाड़ दिया गया।