कानपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जारी लॉकडाउन में गरीब असहाय लोगों को समाजसेवी व उद्योगपति लगातार राशन उपलब्ध करा रहे हैं। इस महामारी में कांग्रेस कमेटी भी चार दिनों से नेहरु रसोई के जरिये जरुरतमंदों को भोजन करा रही है। इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेसियों ने 650 पैकेट भोजन तैयार कर जरुरतमंदों के बीच बांटा। कांग्रेसियों का कहना है जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक शहर कांग्रेस कमेटी रोजाना जरुरतमंदों को भोजन कराती रहेगी।
वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना के खात्मे के लिए कानपुर सहित पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन जारी है। इस लॉकडाउन से वैसे तो सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, पर रोजाना कमाकर खाने वालों के सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे में प्रशासन के साथ सभ्रांत वर्ग भी लगातार ऐसों लोगों की मदद कर रहे हैं। मदद को लेकर राजनीतिक दल भी बराबर आगे आ रहे हैं और चार दिनों से शहर कांग्रेस कमेटी भी तिलक हॉल से नेहरु रसोई संचालित कर रही है। शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि नेहरू रसोई में आज चौथे दिन कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी की ओर से आलू सोयाबीन की सब्जी और चावल के 650 पैकेट तैयार करा कर जरुरतमंदों के लिये भेजा गया। बताया कि कॉंग्रेसजनों के द्वारा भोजन के यह पैकेट शिवाला खास बाजार, अनवर गंज, फूल वाली गली, बारा देवी, परम पुरवा, भन्ननाना पुरवा, लखनऊ क्रासिंग सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरुरतमंदों के बीच वितरित कराये गये। इस मौके पर अशोक धानविक, शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, अभिनव तिवारी, के के तिवारी, विमल तिवारी, राजेश द्विवेदी, रविन्द्र शुक्ला मुन्ना, निर्मल गुप्ता, नंद किशोर कोरी, नरेश रावत आदि मौजूद रहें।
नेहरु रसोई में कांग्र्रेसियों ने तैयार किया 650 पैकेट, जरुरतमंदों को मिला भोजन