नौबस्ता में तीन हॉटस्पाट मिलाकर बनाया एक क्षेत्र, पुलिस ने दायरा बढ़ा बंद कराए बैंक





कानपुर के नौबस्ता में तीन हॉट स्पॉट को मिलाकर एक नया क्षेत्र बनाया गया है। इससे संवेदनशील क्षेत्र में निगरानी की व्यवस्था पहले से अधिक बेहतर हो सकेगी। उधर, पुलिस ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का दायरा बढ़ाते हुए व्हाइट हाउस के आगे नाले तक कर दिया है। इससे कुछ और इलाके भी जद में आ गए। पुलिस ने यहां के बैंक भी बंद करा दिए।

नौबस्ता में मछरिया स्थित खैर मस्जिद, नसीमाबाद मस्जिद व मदरसा हिदायत उल्ला तीन हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किए गए थे। बैरियर लगाकर तीनों क्षेत्रों की सीमाएं सीमाएं सील की गई थीं। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि तीनों क्षेत्रों की आपस में दूरी बहुत कम थी। इसे देखते हुए इन क्षेत्रों को एक कर दिया गया है। संवेदनशील क्षेत्र में निगरानी की व्यवस्था पहले से अधिक व्यवस्थित हो सकेगी।

नौबस्ता पुलिस ने पूर्व के हॉटस्पॉट क्षेत्र का दायरा बढ़ाते हुए व्हाइट हाउस के आगे नाले तक कर दिया। एक किलोमीटर के क्षेत्र में होने का हवाला देते हुए पुलिस ने यशोदा नगर टेंपो स्टैंड चौराहे के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक व एक्सिस बैंक शाखा को दोपहर करीब 12 बजे बंद करा दिया।

बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों ने बताया कि पुलिस का आदेश मिलने के बाद पब्लिक का काम बंद कर दिया गया है। हालांकि बैंक के उच्चाधिकारियों की ओर से शाखा बंद करने का आदेश नहीं मिला है। उनको इस बाबत जानकारी दे दी गई है। नौबस्ता थाना प्रभारी आशीष कुमार ने हॉटस्पाट का दायरा बढ़ाने की बात स्वीकार की है। हालांकि बैंक शाखाएं बंद कराने की बात से इन्कार किया है।

रेड जोन का बार्डर होने के चलते यशोदा नगर बी-ब्लॉक में स्थानीय निवासियों ने मिक्सर मशीन और बस खड़ी करा रास्ता बंद कर दिया। वहीं, एस-ब्लॉक में नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों ने मेज व फ्लैक्स बोर्ड रखकर मुख्यमार्ग से गली का रास्ता बंद करा दिया। कुछ वाहन सवारों ने निकलने की कोशिश की तो उन्हें लौटा दिया गया।