मेरी गली, मेरे जिम्मे' नाम के एक अभियान पर पुलिस, हर गली में एक कोरोना योद्धा लाल





कानपुर में कोरोना महामारी से लड़ाई में  'मेरी गली, मेरे जिम्मे' नाम के एक अभियान से पुलिस ने प्रेरणा ली है कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों में आम लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए पुलिस ने भी हर गली में एक कोरोना योद्धा तैयार किया है। एसएसपी का दावा है कि पहले दिन ही इस कवायद का सुखद परिणाम देखने को मिला है।

लॉक डाउन के बाद जरूरतमंदों को भोजन वितरण, सैनिटाइजे नशन और साफ-सफाई को लेकर 'मेरी गली, मेरे जिम्मे' नाम से एक अभियान शुरू किया था। कि अगर हम अपनी गली की जिम्मेदारी संभाल लें तो न कोई भूखा सोएगा और न ही संक्रमण बढ़ेगा। इस अभियान से प्रेरणा लेकर पुलिस ने भी 'हर गली एक योद्धा' अभियान की शुरूआत की है। एसएसपी ने बताया कि 50 परिवारों को अधिकतम मानक बनाते हुए हर गली में एक कोरोना योद्धा की तैनाती की गई है।

कोरोना योद्धा के पास गली के सभी घरों के लोगों के नाम व मोबाइल नंबर होंगे और गली के लोगों के पास अपने कोरोना योद्धा का नंबर होगा। जरूरत पड़ने पर गली वाले अपने कोरोना योद्धा से फोन पर संपर्क करके समस्या बताएंगे। बाद में कोरोना योद्धा जिला प्रशासन व पुलिस की मदद से समस्या हल कराएगा। यह व्यवस्था इसलिए की गई क्योंकि सेक्टर मजिस्ट्रेट या पुलिस अधिकारी के पास एक साथ तमाम फोन पहुंचने से सेवा में कमी होने का अंदेशा था लेकिन अब कोरोना योद्धा ही स्थानीय स्तर पर ही समस्याएं हल करा रहे हैं। एसएसपी का दावा है कि पहले दिन ही इस अभियान को जबरदस्त सफलता मिली है। कोरोना योद्धाओं की मदद से कई समस्याएं हल हुईं।

कानपुर में डीएम डॉ. ब्रह्मा देव राम तिवारी व डी आई जी अनंत देव तिवारी ने हॉट स्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से बातचीत की और सैनिटाइजेशन के कार्य को भी देखा। डीएम ने बताया कि इन क्षेत्रों में थानों के माध्यम से होम डिलेवरी की व्यवस्था के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करायी गई है। डीएम ने बाबूपुरवा व मछरिया आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया और वहां की गई व्यवस्था का जायजा लिया।