कानपुर ।। बुधवार को काशीराम अस्पताल में बने 15 आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने के लिए कमिश्नर सुधीर एम बोबडे पहुंचे कमिश्नर के आइसोलेशन वार्ड में पहुंचते ही वहां मौजूद स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जहां उन्होंने काशीराम अस्पताल के स्टाफ व आलाधिकारियों को आइसोलेशन वार्ड संबंधित कड़े निर्देश भी दिए। कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने काशीराम अस्पताल में बनाए गए 15 आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यह सभी व्यवस्था पूरी तरीके से दुरुस्त हो वार्डों में खासतौर स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए । आइसोलेशन वार्ड में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो जिस तरीके से कोरोनावायरस की महामारी फैली हुई है अस्पताल प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर 24 घंटे रहे यदि कोई भी संक्रमित मरीज मिलता है तो तत्काल उसको मेडिकल ट्रीटमेंट देते हुए उसका इलाज किया जाए आपको बता दें कि यहां पर यदि शहर के अस्पतालों में मरीजों में इजाफा हो रहा होता है काशीराम में केवल लेवल 2 मरीजों का ही इलाज हो सकेगा। कमिश्नर ने अस्पताल में मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर सूरत में व्यवस्था चाक-चौबंद हो किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि कहीं भी संक्रमित मरीज की सूचना मिलती है तो उसे यहां या शहर के अस्पतालों में तत्काल मेडिकल टीम द्वारा परीक्षण दिलवाया जाए।
मंडलायुक्त ने कांशीराम अस्पताल का औचक निरीक्षण