मजदूरों गरीबों को आई0आई0ए0 के द्वारा खोली गई रसोई 

कानपुर, विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है, तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है।प्राप्त जानकारी के अनुसारआईआईए भवन चौबेपुर में पिछले 21 दिन से चल रही रसोई में आज आईआईए चेयरमैन परिमल वाजपेई सचिव नीलेश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग शशांक त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे एवं निर्णय लिया गया कि जब तक लॉक डाउन चलेगा आईआईए भवन में रसोई चलती रहेगी यह रसोई पिछले 21 दिनों से क्षेत्र के विभिन्न भट्टों एवं क्षेत्रों में तथा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम को मानते हुए आईआईए भवन में भी भोजन की व्यवस्था करा रही है!