मानव सेवा का 1 माह पूरा  : मोहम्मदी यूथ ग्रुप




कानपुर 20 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार सभी धर्मों के गरीबो,मज़दूरो,बेसहारों, मरीज़ो को राशन, भोजन व दवा बांटकर कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीम ने इंसानियत-मानवता की 1 माह से लगातार सेवा कर संकल्प लिया कि लाकडाउन में कोई भूखा नही सोएगा।

 

ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे सभी धर्मो के लोगो को प्रतिदिन गरीबो, मज़दूरो, बेसहारों, मरीज़ो को राशन की किड, हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा है सेवाभाव से दिल को सुकून तो मिल रहा है लेकिन गरीबो,मज़दूरो,बेसहारों, मरीज़ो का दर्द व भूख की तड़प देखकर आँखे नम हो जाती है हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता के लिए दिन रात सेवा में लगे है, लेकिन ग्रुप सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप, टिवीटर, इंस्टाग्राम से दूर रहकर मानव सेवा को अंजाम दे रहा है जिसमे मानव सेवा का आज 1 माह मे 113 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 467 गरीबो बेसहारों को राशन की किड व 18,000 भूखो को खाना दे चुका है भूखे प्यासे जानवरों-परिंदों को चारा, दाना व पानी पिलाने का कार्य लगातार कर रहा है, ग्रुप की पूरी टीम सुबह-शाम अपने हाथो से भोजन तैयार व पैकिंग कर टू व्हीलर फोर व्हीलर से अलग-अलग इलाको में निकलकर उनकी मदद कर रहा है।

 

ग्रुप ने कानपुर की गरीब जनता को मास्क बांटे और कानपुर शहर के दलित/मुस्लिम बाहुल्य इलाको को सैनिटाइज़र कराया व लाकडाउन का पालन करने, कोरोना वायरस से बचने के लिए गलियों-मैदानो मुस्लिम/दलित बस्तियों में जागरुकता अभियान भी चलाया, मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम क्षेत्रों की पुलिस का भी सहयोग कर रही है।

 

मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आसिफ खान, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद वसीम भूरे, शमशुद्दीन खान, परवेज वारसी, शारिफ खान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद मुबश्शीर, हबीब आलम इराकी, हाफिज़ मोहम्मद कफील, मोहम्मद निहाल, नईमुद्दीन, फाज़िल चिश्ती, एजाज रशीद, शेरज़मा अंसारी, आजम महमूद, शफाअत हुसैन, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, शकील अब्बा, रौनक अंसारी, हाजी मोहम्मद वसीम, शहनवाज खान, कौसर अंसारी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद जावेद आदि लोग है।