- काजी ए शहर कानपुर मौलाना उसामा कासमी की अपील
कानपुर - काजी ए शहर कानपुर मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक उसामा कासमी ने तमाम मुसलमानों विशेषकर मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि आज दिनांक 29 शाबानुल मुअज्जम 1441 हिजरी मुताबिक 24 अप्रैल 2020 बरोज जुमा माहे रमजान मुबारक का चांद देखने का एहतमाम करें और चांद देखने से सम्बन्धित शहादत व और जानकारी फोन के द्वारा दें। कार्यालय सचिव मौलाना फरीदुददीन कासमी ने बताया कि बाद नमाजे मगरिब चांद होने या ना होने की तस्दीक का बाकायदा ऐलान किया जाना है। इसके अलावा दिये जा रहे मोबाइल नम्बरों 9839848686, 9450138848, 8115053081 पर जानकारी दे सकते हैं।