कानपुर।। अगर स्मार्ट फोन न होता तो वाकई दिन लॉकडाउन में समय बिताना मुश्किल हो जाता। अब तो क्या दादा और क्या पोता सभी स्मार्टफोन के सहारे ही समय बिता रहे हैं। कोई वर्क फ्रॉम होम कर रहा है तो कोई पढ़ाई। वहीं मूवी डाउनलोडिंग भी खूब बढ़ी है। बहरहाल इन सबके बीच डाटा की खपत दोगुनी हो गई है। 50 लोगों ने तो सहूलियत के लिए ब्राडबैंड कनेक्शन भी ले लिए हैं।
भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबधंक मनीष कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में निजी कंपनियों के ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं, वहीं बच्चों की पढ़ाई वाट्सएप और यू-ट्यूब के जरिए कराई जा रही है। इसके बाद बचा समय फेसबुक, ऑन लाइन मूवी, गेम्स वीडियो शेयर व कॉलिंग में बीत रहा है। उनका कहना है कि अमूमन लोग मोबाइल फोन का इतना इस्तेमाल नहीं करते थे। अब ये समय बिताने का जरिया बना है। विभागीय जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन से पहले शहर में रोजाना करीब 35 लाख जीबी डाटा (गीगाबाइट) प्रयोग हो रहा है। यह आंकड़ा प्राइवेट मोबाइल कंपनियों को मिलाकर है जबकि पहले यह डाटा 19.5 लाख जीबी था। बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया कि अर्मापुर, कल्याणपुर, बारादेवी, सिविल लाइंस सहित अन्य इलाकों में 50 से ज्यादा ब्राडबैंक कनेक्शन किये जा चुके हैं।शहरियो का कहना है कि लॉकडाउन होने से कोचिंग बंद चल रही हैं। ऑनलाइन पढ़ाई के बाद बचे समय में घर में मोबाइल पर ऑनलाइन मूवी देखते व गेम खेलते हैं।
लॉकडाउन में बाहर तो जा नहीं सकते हैं। ऐसे में मोबाइल और इंटरनेट ही बेहतर मित्र साबित हो रहे हैं। इन्हीं के सहारे दिन पार हो जाता है।