लॉकडाउन: मस्जिदों में रहा सन्नाटा, घरों में ही अदा की गई जुमे की नमाज
कानपुर में जुमा के मौके पर लोगों ने मस्जिद जाने के बजाए अपने घरों में ही जोहर की नमाज अदा की। मस्जिदों से अजान दी गई और दो-तीन लोगों ने ही जुमा नमाज की रस्म अदायगी कर ली।

तमाम मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रही। जो लोग घर से निकले उन्हें घर में ही नमाज पढ़ने के लिए कहा गया। शहर काजियों और प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि लॉकडाउन का पालन करें और घरों में ही जुमे की नमाज अदा करें।

प्रशासन की अपील का लोगों ने मान रखा और घरों में ही जुमे की नमाज पढ़ी। बताते चलें कि शहर काजियों की अपील संबंधी वीडियो गुरुवार से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।

यतीमखाना के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं विजय नगर मस्जिद में भी नमाज नहीं पढ़ी गई। 

फजलगंज थाने के सामने जामा मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी गई। मस्जिद में तीन लोग ही दिखाई दिए, उनसे भी घरों में जाकर नमाज अदा करने को कहा गया