कानपुर।। जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी, एसएसपी अनंतदेव, अपर जिलाधिकारी नगर विवेक श्रीवास्तव ने 13 हॉट स्पॉट क्षेत्रों के अंतर्गत आज 5 हॉट स्पॉट क्षेत्रो का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि इन 5 हॉट स्पॉट क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले थानो के माध्यम से पूर्वत होम डिलेवरी की व्यवस्था के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करायी गई है लॉक डाउन की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान इन क्षेत्रों में शासन के निर्देशों के क्रम में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन होता मिला।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई हेतु पूर्वत होम डिलेवरी के माध्यम से रहेगी आज इस क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करायी गई उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार ई रिक्शा , ठेला भी डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई हेतु प्रयोग कर सकते है यहां पर सब्जियों की सप्लाई के लिए ठेले के माध्यम से सप्लाई भी करायी गई है समस्त व्यवस्था कराने के लिए सम्बन्धित थानों को निर्देशित किया गया है जिसके लिए समस्त लॉक डाउन वाले क्षेत्रों में लोगों को उनके थाने का नंबर दिया जा चुका है, मेडिकल आदि कि आवश्यकता पड़ने पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है, साथ ही टैली मेडिसिन की भी व्यवस्था की गई है आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई हेतु सिविल डिफेंस तथा एस 10 के लोगों को भी लगाया गया है। जिलाधिकारी ने मछरिया, बाबू पुरवा क्षेत्रों का निरीक्षण किया ।