कानपुर 30 अप्रैल । शराब, पान मसाला व अन्य नशे पर प्रतिबंध के चलते विद्रोल सिम्टम्स के कारण घरेलू हिंसा में लॉक डॉन पीरियड में बढ़ोतरी हुई है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ अभियान के तहत ऑनलाइन सेमिनार विषय "क्या लॉक डॉन पीरियड में घरेलू हिंसा बढ़ी है.? पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि बढ़ती हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र ने भी संज्ञान लिया है ,भारत ही नहीं मैक्सिको ,ब्राजील, चिली ,बोलीविया जैसे देशों में लॉक डाउन के बाद क्राइम अगेंस्ट वूमेन बहुत ज्यादा बढ़ गया है मानवाधिकारवादी गीता ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन लागू किए जाने से पहले किसी ने सोचा नहीं था कि घर पर साथ रहने से परिवारों के अंदर इतनी असहिष्णुता और आक्रामकता बढ़ जाएगी । ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक नेत्र सर्जन डॉक्टर शरद बाजपेई ने कहा कि घरेलू हिंसा की ज्यादातर खबरें उन समाजों से आ रही हैं जहां पर पुरुष सत्ता अब भी पुराने ढर्रे पर कायम है समाजसेविका रितु मिश्रा ने कहा कि घरेलू हिंसा पर स्त्रियों की भूमिका बहुत कम बदली है,वह चाहे नौकरी करें या घर पर रहे, घर के कामों की जिम्मेदारी उन पर ही होती है । ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक आलोक मेहरोत्रा ने पुरुषों से गुजारिश की है कि वे इस समय अपनी पत्नी से नहीं झगड़े और ना ही उन पर तंज कसे , बल्कि उनका ख्याल रखें । हम कोरोना को जरूर हराएंगे । श्री ज्योति बाबा ने कहा कि लॉक डाउन पीरियड में भी शराब के लती पति ने अपनी पत्नी की एफ डी तुड़वाकर प्रतिबंध होने के बावजूद शराब की लत पूरी की।इस समय एक ही छत के नीचे 24 घंटे रहने के कारण घरेलू हिंसा चरम पर पहुंच गई है इसीलिए ज्योति बाबा सभी से निवेदन करते हैं परिवार में खुशहाली बनाए रखने के लिए नशे का सेवन ना करें।h
लॉक डॉन पीरियड में नशा के चलते महिला हिंसा में बढ़ोतरी.. योग गुरु ज्योति बाबा